Deprecated: Return type of AdvancedAds\Abstracts\Data::offsetGet($offset) should either be compatible with ArrayAccess::offsetGet(mixed $offset): mixed, or the #[\ReturnTypeWillChange] attribute should be used to temporarily suppress the notice in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/includes/abstracts/abstract-data.php on line 431
सिसवन की खबरें :  बीडीओ ने आवास सर्वे में तेजी लाने का दिया निर्देश - श्रीनारद मीडिया

सिसवन की खबरें :  बीडीओ ने आवास सर्वे में तेजी लाने का दिया निर्देश

सिसवन की खबरें :  बीडीओ ने आवास सर्वे में तेजी लाने का दिया निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार) :

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आवास सहायकों के साथ की बैठक। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में आवास सहायकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर 31 मार्च तक सर्वे का काम पूरा करने को लेकर कहा। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सर्वे का कार्य होना है जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में सर्वे का काम किया जा रहा है।जिससे 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

 

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत मामले में तीन नामजद

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार) :

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के समीप बीते 14 मार्च को मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के मामले में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की प्रेमिका ने सिसवन थाना में आवेदन देकर तीन युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया है।अपने दिए आवेदन मे उसने कहा है कि 14 मार्च को मैं अपने दोस्त मांझी थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी के साथ अपने गांव से उसके घर सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र इमादपुर गांव जा रही थी तभी घुरघाट चट्टी के समीप तीन बाईक सवार युवक सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव निवासी चंदन यादव, अंकित यादव, एवं नंदन यादव ने बाईक को धक्का देकर गिरा दिया।उसके बाद तीनों ने अरूण के माथे पर रड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।उसके बाद सभी फरार हो गए।इस दौरान मैं जोर जोर से चिल्ला रही थी उसके बाद स्थानीय ग्रामीण आए एवं हमलोगों को लेकर सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल उसके बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक होते देख पटना के एक नीजी अस्पताल ले गए जहां सोमवार 17 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

 

बोलेरो के धक्के से दो सगे भाई घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार) :

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मांझी मुख्य सड़क पर मंगलवार को हिलावन बाबा स्थान के पास मंगलवार को बोलेरो के धक्के से दो सगे भाई घायल हो गए। घायलों में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के करसड़ गांव निवासी शंभू साह का पुत्र त्रिलोकी नाथ प्रसाद व अजीत कुमार साह शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। बोलेरो ने दोनों को धक्का मार चैनपुर की ओर भाग निकला।

 

 

सर्पदंश  से अघेड़ अचेत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार) :
सिसवन  थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में मंगलवार को सांप के डंसने से एक अधेड़ व्यक्ति अचेत हो गया। व्यक्ति स्थानीय निवासी राम इकबाल साह का पुत्र शंकर साह है। वह खेतों की ओर सरसों की कटनी करने गया था। इस दौरान सांप ने उसे डंस लिया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

माले नेता ने अतिक्रमण हटाने का सीओ को दिया आवेदन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार) :
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार से टारी बाजार जानेवाली सड़क पर दाहा नदी पुल से तीनमुहानी तक दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा पक्का निर्माण कर सड़क का अतिक्रमण किए जाने को लेकर भाकपा माले के प्रखंड सचिव व्यास यादव के नेतृत्व में मंगलवार को लोगों ने सीओ को आवेदन देकर सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की।अपने दिए आवेदन मे कहा है कि सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके चलते आए दिन जाम कि समस्या बनी रहती है।

 

छेड़खानी का आरोप में दो पर प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार) :

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन पंचायत के माधोपुर गांव के धर्मनाथ साह और एक अन्य पर माधोपुर गांव की एक महिला ने छेड़खानी और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने प्राथमिकी में कहा है कि मेरे गांव के जगन्नाथ साह के पुत्र धर्मनाथ साह व शिव शंकर राय के पुत्र श्री राम राय अन्य चार लोगों के साथ बिना किसी से पूछे मेरे घर में घुसकर गाली गलौज तथा मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे तथा मेरे बाल पड़कर जमीन पर पटक दिए जिससे मैं अर्धनग्न हो गयी.मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े

कुरुक्षेत्र भाजपा कार्यलय में पूर्व मंत्री बनवारी लाल ने पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा की मौजूदगी में की नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा

भले ही आप हजारों मील दूर हों, परन्तु हमारे दिलों के करीब हैं- पीएम मोदी

मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला के बाद  पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मऊगंज घटना पर बोले एमपी के डीजीपी- ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी

वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा “त्रिभाषा सूत्र और भाषाई विवाद” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

औरंगजेब की कब्र नहीं हटी तो…,पुलिस हुई सतर्क

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल पर लोगों को भ्रमित कर रही है- जगदंबिका पाल

Leave a Reply

error: Content is protected !!