सिसवन की खबरें : बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ बैठक कर आवास पूर्ण करने का दिया निदेश
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन में प्रधानमंत्री आवास योजना को सौ प्रतिशत सफल बनाने के लिए सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री आवास सहायकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने आवास सहायकों को अहम दिशा निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सभी लाभुक को पहली किश्त के आवास की राशि पीएफएमएस के माध्यम से दिया जा चुका है। बीडीओ ने सभी आवास सहायक को लक्ष्य के मुताबिक आवास पूरा करने को कहा है, कार्य में किसी प्रकार की कोताही या शिथिलता बरतने पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई।
उन्होंने कहा कि कुछ लाभुकों द्वारा आवास का राशि लेकर आवास का निर्माण में आनाकानी कर रहें हैं, ऐसे लोगों को चिह्नित कर नोटिस भेजा जा रहा है। इसके पश्चात अगर कार्य शुरू नहीं किया तो उन्हें विधिवत पैसा वसूलते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आवास सुपरवाइजर विवेक कुमार को प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर समय सीमा के अंदर आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मौके पर कार्यपालक सहायक कमलजीत यादव, आवास सहायक संतोष यादव, दासजी सहित सभी आवास सहायक एवं लेखापाल मौजूद थे।
बीसीओ ने बूथों का किया भौतिक सत्यापन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीसीओ रियाज अहमद द्वारा बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया।भौतिक सत्यापन के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए।
8 केंद्रों पर खसरा रूबेला का टीका दिया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के चयनित कुल 8 केंद्रों पर गुरुवार को खसरा रूबेला का टीका दिया गया। यह टीका 9 माह से 5 साल के बच्चों के बीच दिया गया। टीकाकरण उन्मूलन का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने की। वही जिला से पहुंचे यूएनडीपी के वाइसीसीएम मनोज कुमार, डब्यूएचओ आरआरटी डॉ पुरुषोत्तम व यूनिसेफ के एसएमसी कमरान खान आदि ने खसरा रूबेला टीकाकरण उन्मूलन का जायजा लिया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्री कुमार ने कहा कि कुल 424 टीका का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जहां निर्धारित लक्ष्य अनुरूप 432 टीकाकरण किया गया।
भाकपा माले के प्रतिवाद मार्च निकाला
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा में भाकपा माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रतिवाद मार्च निकाला। इस दौरान प्रखंड सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि भेदभावकारी और विभाजनकारी अन्यायपूर्ण नागरिकता संशोधन कानून नियमों की अधिसूचना 2024 के चुनाव के पहले क्यों, मोदी सरकार जबाव दो। साथ ही उन्होंने कहा कि देश बांटने की साजिश को नकाम करने तथा सीएए वापस लेने की ध्वनि मत से सुझाव दिया गया। अत: भाजपा हराओ, देश बचाओं, भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ के साथ ही एनसीआर, एनपीआर वापस लो की बात कही। मौके पर रामजन्म साह, जनार्दन यादव, किसून राम, खुशियाल साह, कृष्णा यादव, श्रीनाथ ठाकुर, चंद्रावती देवी, ललिता देवी व लालजी यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
52 वी सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल में भाग लेने बिहार टीम दादर नागर हवेली रवाना
भेल्दी में करंट से राज मिस्त्री की हुई मौत,मची चीख-पुकार
शिक्षक पुत्री ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए किया क्वालीफाई
मशरक की खबरें : महावीर चौक पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत