सिसवन की खबरें : बीडीओ ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने ग्यासपुर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवास योजना को लेकर हो रहे सर्वे के कार्यों में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सर्व के दौरान जो नाम आवास को लेकर जोड़े जा रहे हैं वह निशुल्क है।अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा कहीं भी इसको लेकर पैसा लेने की बातें कहीं जा रही है तो वह तुरंत उनसे इस की शिकायत कर सकते है। इस दौरान उन्होंने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना से मिले लाभुकों के घरों को भी देखा तथा घरों के अधूरे कार्यों को तुरंत पूरा करने को लेकर भी उन्होंने लाभुको से कहा।
मारपीट की घटनाओं में दो महिलाएं घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो पर आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गई। घायलों में थाना क्षेत्र के नंदमुड़ा गांव के महेंद्र राम की पत्नी कुसुम देवी व भगवानपुर गांव के जगदीश प्रसाद की पुत्री मिंटू कुमारी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
50 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर छठ घाट के समीप झाड़ी से 50 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया है। वही पुलिस को चकमा देकर कारोबारी भागने में सफल रहे है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को जानकारी दी।उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लिया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित रेफरल अस्पताल सिसवन के परिसर में गुरुवार को कुष्ठ रोगियों से भेद भाव न करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लिया। गौरतलब हो की महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुष्ठ दिवस मनाया जा रहा है।जिसके अवसर पर लोगों को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है वही कुष्ठ रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाना तथा निशुल्क इलाज के विषय में कुष्ठ रोगियों को जानकारी देने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। शपथ के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार द्वारा मिलने वाले सहायता राशि के विषय में भी कुष्ठ रोगियों को पूर्ण रूप से जानकारी देने को लेकर शपथ लिया तथा सरकार द्वारा कुष्ठ मुक्त भारत बनाने में सरकार का सहयोग करने को लेकर भी स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लिया।
यह भी पढ़े
30 श्रद्धालुओं के मरने के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित
अब नई पारी का प्रारंभ करेंगे डॉ. अशोक प्रियम्बद।
टॉप टेन में शामिल 25 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गया गिरफ्तार
डीलर शिवनंदन महतो की हत्या मामले का खुलासा, जमुई पुलिस ने आपराधी को धर दबोचा
सड़क पर उड़ने लगे नोट और देखती रह गई पुलिस; फिर चकमा देकर फरार हो गये अपराधी