सिसवन की खबरें : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के जयी छपरा में गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के दूर-दराज के गांवों से आकर लोगों ने मुफ्त जांच व मुफ्त दवाइयों का लुत्फ उठाया। आयोजन की देख-रेख युवा समाजसेवी ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में की गई, जहां कुल 90 मरीजों का मुफ्त नेत्र जांच किया गया।
इस दौरान जिनके आंखों की रोशनी में दवा से सुधार हो सकता था, उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गयी, बाकी लोगों का नेत्र इलाज भी मुफ्त में ही किया जायेगा। ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉक्टर ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान ने मौजूद 17 लोगों कि आँखों मे मोतियाबिंद कि शिकायत पाई।
शराब पीने के आरोप एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक आरोपि को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपि की पहचान छपरा के अनिल चौधरी के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपि पर आगे की कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
बीईओ ने आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार लाने सहित अन्य निर्देश दिए।
वे सबसे पहले राजकीय उत्क्रमित मध्य विधालय चांदपुर, राजकीय उत्क्रमित मध्य विधालय सिसवां खुर्द,सहित अन्य विधालयों का निरीक्षण किया, वहां उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से समय से बच्चों को विद्यालय में लाने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं उसके घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित करें। विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षकों को बच्चों तथा अभिभावकों से संपर्क रखना जरूरी है।
उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक से कहा कि साफ-सफाई और समय से कक्षा का संचालन करना शिक्षकों की जिम्मेवारी है। कक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विधालय मे कुछ देर के लिए बच्चों के कक्षा का भी संचालन किया। निरीक्षण के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि दोपहर के भोजन में गुणवत्ता मेनू का पालन, समय से कक्षा का संचालन, विद्यालय में साफ-सफाई की नियमित जांच की जाएगी।
इसके लिए प्रधानों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ऊपर से मिले निर्देश को निचले स्तर तक लागू कराने के लिए प्रत्येक दिन विद्यालय की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी विद्यालय में गड़बड़ी मिलती है तो वहां के प्रधान तथा अन्य के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही होगी।
यह भी पढ़े
उठेगा अवश्य कोई तूफान, चींटियां घर जो बनाने लगी हैं
आर अश्विन के रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है,कैसे?
मुंबई में नाव पलटने से तीन नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 101 लोगों को बचाया गया
दुकान में कपड़ा प्रेस करते हुई दो लोगों की मौत