सिसवन की खबरें : मतदाता सूची के कार्यों को लेकर विशेष कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड में मतदाता सूची के कार्यों को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मतदाता सूची के कार्यों को लेकर विशेष कैंप का आयोजन शुक्रवार बार को किया गया।वहीं pse dse के सेकंड फेज के फॉर्म को भी जमा करने का कार्य किया जा रहा है।
जमीनी विवाद निपटारा करने के 6 आवेदन प्राप्त हुए
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 6 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद का निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है। जिस पर शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया जाएगा।
घर घर बांटे जा रहे अयोध्या के पूजित अक्षत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द में रामनवमी सेवा समिति हसनपुरा के तत्वावधान में विहिप द्वारा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर कार्यकर्ता अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण करने और निमंत्रण देने के लिए शुक्रवार को घर-घर पहुंच रहे है। जहां आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ टोली के सदस्यों में से एक सदस्य ने पूजित अक्षत, दूसरे ने श्री राम मंदिर का चित्र एवं तीसरे सदस्य ने निमंत्रण पत्रक वितरण किया।
पंचायत उप चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ 13 जनवरी को
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी 13 जनवरी 2024 को पंचायत उप चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ दिलवाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वर राम ने बताया कि इस हेतु संबंधित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों यथा कचहरी के पंच व ग्राम वार्ड सदस्य को प्रपत्र (क) में तामिला करा दिया गया है।
हसनपुरा में सेविका 1:00 बजे के बाद से मतदाता सूची के कार्यों में करेंगी काम
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा में सेविका 1:00 बजे के बाद से मतदाता सूची के कार्यों में करेंगी काम। बताते चले कि हसनपुरा में मतदाता सूची के कार्य को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।वही आंगनबाड़ी केंद्र पर काम करने वाली सेविका आंगनबाड़ी के काम खत्म होने के बाद से 1:00 के बाद से मतदाता सूची के कार्यों में लगी हुई है।
इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।सरकारी नियम अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र के काम खत्म होने के बाद से 1:00 बजे के बाद से मतदाता सूची के कार्यों में आंगनबाड़ी केंद्र का काम करने वाली सेविका को लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े
बिहार में स्कूलों के जर्जर भवन किए जा रहे ध्वस्त,क्यों?
परौणा गांव के टीम ने से जगदीशपुर को हराया
बिहार में स्कूलों के जर्जर भवन किए जा रहे ध्वस्त,क्यों?
विश्वविद्यालयों-कालेजों के खाते में पड़े 2000 करोड़ पर केके पाठक का एक्शन,क्यों?
वर्ष 2024 के लिये योजनाबद्ध अंतरिक्ष मिशन क्या हैं?