सिसवन की खबरें : लोकसभा निर्वाचन को ले वाहन जांच अभियान चलाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर प्रशासन काफी सक्रिय है। जहां सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार व सिसवन थाना पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान सिसवन चैनपुर मुख्य पथ पर चलाया गया। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों कि जांच की गई। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सभी रास्ते बदल कर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। इस दौरान अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। जहां मतदान से पहले ही मादक पदार्थों, हथियारों की तस्करी व अवैध कैश के आवागमन को रोका जा सके, इसके लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई जो पड़री,भैसावड़ा, किशुनवारी,भीखपुर, ग्यासपुर आदि गांवो का भ्रमण किया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च किया गया है।इस दौरान पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया कि चुनाव में शरारती तत्व अगर कुछ गड़बड़ी करते हैं या विधि व्यवस्था को बिगाडाने की कोशिश करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की फ्लैग मार्च के जरिये पुलिस ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया तथा शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने की अपील की।फ्लैग मार्च मे बड़ी संख्या मे स्थानीय पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर के दिवाल पर इश्तिहार चिपकाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर वर्षों फरार अभियुक्त के घर के दिवाल पर इश्तिहार चिपकाया। रघुनाथपुर थाना कांड154/21के तहत रघुनाथपुर निवासी सुधीर पांडेय की पत्नि मीरा देवी वर्षों से फरार चल रही है । सीवान न्यायालय के निर्देशन पर अभियुक्त महिला मीरा देवी के घर पर इश्तिहार चिपकायी गई है । श्री चौधरी ने कहा कि महज दस दिनों के अन्दर अपनी उपस्थिति न्यायालय में नहीं करने के विरोध में कुर्की भी की जा सकती है ।
मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के संबंधित सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शुक्रवार को मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा वर्ग 2, 3, 4, 6 व 7 वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं की आयोजित की गई। इस दौरान प्रथम पाली में गणित व दूसरे पाली में पर्यावरण व समाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। जहां कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। बता दें कि यह परीक्षा बीते 25 मार्च को आयोजित होनी थी। जहां होली पर्व को लेकर बच्चे को विद्यालय नहीं पहुंचने के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। तत्पश्चात यह परीक्षा शुक्रवार को गुड फ्राइडे की अवकाश के दिन होने बाद भी शिक्षकों ने उपस्थित होकर परीक्षा आयोजित की।
रमजान उल मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज अदा की
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा में इबादतों के पाक महीने रमजान उल मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज शुक्रवार दोपहर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने उत्साह के साथ अदा की। इस दौरान नगर पंचायत के अरंडा, हसनपुरा, जलालपुर, उसरी बुजुर्ग, करमासी के अलावे अलावे प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा, उसरी खुर्द, सरैयां, निजामपुर, खाजेपुर, सेमरी, मुस्लिम टोलापुर, लहेजी, पियाउर, गायघाट सहित अन्य क्षेत्र की सभी मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। रहमतों और बरकतों का महीना रमजान में शुक्रवार को अकीदतमंदों ने अलसुबह सहरी की और फिर फजर की नमाज अदा की। दाेपहर में जुमे की नमाज की तैयारी में दिखे गए। वहीं क्षेत्र के सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने अक़ीदत के साथ 18वां रोजा रख जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान मस्जिद के उलेमाओं ने रोजे की फजीलत बताते हुए कहा कि रोजा इंसान को तकवा एवं परहेजगार बनाता है। रोजे का सवाब अल्लाह पाक खुद देंगे। इस माह में इबादतों का सवाब कई गुणा बढ़ा दिया जाता है। रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है। लोगों को चाहिए कि वे रोजे रख कर पूरे माह रब की खूब इबादत करें। वही उन्होंने यह भी कहा कि रमजान का अहतराम करना चाहिए। मस्जिदों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : सड़क दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 1,04,100 रूपये का जाली नोट के साथ 02 गिरफ्तार
हरियाणा विस अध्यक्ष ने गठित की विधान सभा की 14 कमेटियां
केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जयराम विद्यापीठ में ध्वजारोहण एवं हनुमत पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ उत्सव