Siswan: श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कचनार मे निकला विशाल जुलूस
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के सिसवन प्रखंड अंतर्गत कचनार गांव में विशाल जुलूस निकाला गया। कांग्रेस नेता अजीत उपाध्याय ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट से राम जन्मभूमि के पक्ष में आदेश आया था तब हमने पूरे गांव में घूमकर मिठाईयां बाटी व सभी को गुलाल लगाकर खुशी प्रकट की थी।
अगस्त 2020 में जब राम जन्मभूमि की नीव रखी जा रही थी तब भी हमने गांव के सभी देवी-देवता के स्थान की मिट्टी व जल ले जाकर कामेश्वर चौपाल को दिया था और आज श्रीराम की अलौकिक प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठान के दिन भी पूरे कचनार गांव के सभी लोग मिलकर इस खुशी के अवसर पर जुलूस में शामिल हुए।
युवाओ मे जोश व जुनून और उत्साह देखते ही बन रहा था। जुलूस में जय श्रीराम के नारों से पुरा गाव गूंज उठा। मौके पर विकास सिंह, नकुल सिंह, रंजीत उपाध्याय, भूलन सिंह, मनु सिंह, दीपक उपाध्याय, छोटू राम, अखिलेश महतो सहित समस्त ग्रामीण जनता मौजूद रही।
यह भी पढ़े
सीवान ने बक्सर को हराकर सेमी फाइनल में स्थान किय पक्का
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम समसामयिक है ।
आचार्य शिवपुजन सहाय : बिहारी अस्मिता के साहित्य में आकार देबे वाला आचार्य
भारत की साइबर सुरक्षा के लिए क्या चुनौतियाँ है?
फ्लाइट में यात्रियों का अभद्र व्यवहार क्यों हो रहा है?