Siswan: अविनाश में UGC-NET की परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए किया क्वालीफाई
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सिसवन, सीवान (बिहार)
जिले के सिसवन प्रखंड अंतर्गत कचनार निवासी व बीएसएफ से रिटायर पप्पु सिंह के छोटे पुत्र अविनाश कुमार सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी में प्रथम श्रेणी से M.A. करने के बाद UGC-NET की परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है। अविनाश के इस सफलता से गाँव-जवार व जिले का नाम गौरवान्वित किया है। बताते चलें कि अविनाश के बड़े भाई अनुराग ने भी इसके पहले गांव-जवार व जिले का नाम गौरवान्वित किया था। अनुराग आज कम्प्यूटर जगत की नामी कम्पनी HCL में इंजीनियर हैं।
यह भी पढ़े
जातिगत जनगणना अच्छे ढंग से कराएंगे,हड़बड़ी क्या है–नीतीश कुमार.
शहीदों के परिवार को नहीं मिला सामाजिक व राजनैतिक न्याय : निकेश चन्द्र
बीजेपी नेता को मातृशोक, भाजपा नेताओं ने प्रकट की शोक संवेदना