सिसवन बीडीओ सीओ ने किया खतरनाक छठ घाटों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन गांव से जयी छपरा तक के सरयू नदी के तट पर स्थित विभिन्न छठ घाटों का बीडीओ सूरज कुमार सिंह एवं सिओ सतीश कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया।व्रतियों की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर दोनों पदाधिकारियों ने सिसवन के शिवाला घाट को छोड जयी छपरा तक सभी खतरनाक घाटों को प्रतिबंधित किया गया है।
बीडीओ ने बताया कि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग कर पुरी तरह बंद कर दिया गया है। प्रतिबंधित घाटों मे सिसवन के ओवरसियर घाट,तेलिया घाट,मनोज घाट, मुखिया घाट सहित जयी छपरा तक के सभी घाट शामिल है।
बीडीओ ने बताया कि शिवाला घाट को छोड़कर जयी छपरा गांव तक सरयू नदी के तट पर स्थित सभी घाटों पर छठ व्रतियों को अर्घ नहीं देने एवं स्नान नहीं करने कि सलाह दी गई है। बीडीओ ने बताया कि प्रतिबंधित घाटों की निगरानी के लिए सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट कि तैनाती की गई है
।वहीं नदी में नाव के साथ गोताखोर की व्यवस्था रहेगी। साथ ही प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से प्रतिबंधित घाटों पर अर्ध नहीं देने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की गई है।
यह भी पढे़
Raghunathpur: पतार में पांच दिवसीय महामृत्युंजय मंत्र जाप का हो रहा आयोजन
सिसवन के बखरी के निवर्तमान मुखिया रूपेश कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में शोकॉज
वैवाहिक जीवन को हेल्दी बनाए रखने के लिए यह टेस्ट करवाना है जरुरी
खतरनाक छठ घाटों पर गोताखोर रहेंगे तैनात-एडीएम
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल।