Siswan: कचनार के बेटे को कंप्यूटर जगत की नामी कम्पनी HCL मे मिली सहयोगी Software Engineer की जॉब

Siswan: कचनार के बेटे को कंप्यूटर जगत की नामी कम्पनी HCL मे मिली सहयोगी Software Engineer की जॉब

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

जिले के सिसवन प्रखंड अंतर्गत कचनार गाँव के बालेश्वर सिंह परिवार के सपूत अनुराग कुमार सिंह, जो पूर्व सीमा प्रहरी पप्पू सिंह के ज्येष्ट सुपुत्र है, ने कंप्यूटर जगत की नामी कम्पनी HCL मे सहयोगी संगणक अभियंता की नौकरी लेकर परिवार, गाँव व प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है। बताते चलें कि बालेश्वर सिंह का परिवार गाँव के शिक्षित परिवारों में गिना जाता है।

इस परिवार के कई सदस्य पारम्परिक रूप से देश की विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं में शिक्षक, इंजीनियर और मैनेजर सहित विभिन्न सम्मानित पदों पर अपना योगदान देने के साथ ही देश सेवा में भी योगदान देते रहे हैं। पूर्व में जहाँ स्वर्गीय शिवपूजन सिंह अंग्रेजों के जमाने के शिक्षक, स्वर्गीय जय नारायण और स्वर्गीय हरेन्द्र सिंह आर्मी में अपनी सेवा दे चुके थे तो वहीं परिवार की बहू दमयंती देवी टिस्को की शिक्षिका रही हैं।

स्वर्गीय दिलीप सिंह जहाँ इन्जीनियर रहे तो अभिषेक देश सेवा में सीमाओं पर तैनात हैं। बिमलेश, समरेश और राकेश सिंह इन्जीनियर के रूप में देश के विकास में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। विवेक सिंह जहाँ मैनेजर पद को सुशोभित कर रहे हैं वही वीरेन्द्र सिंह लगातार दो बार पैक्स अध्यक्ष रह चुके हैं। अनुराग के छोटे भाई अविनाश दिल्ली यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट कर पीएचडी की तैयारी कर रहे हैं तो पापा ने देश की सेवा की है।

यह भी  पढ़े

कौन है सीवान जिले के रहने वाले 21वी सदी के विवेकानन्द?

इंडियन स्पेस एसोसिएशन के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ.

पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अधिक आवागमन वाले रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण पर जोर दिया जाएगा.

नरेन्द्र मोदी सरकार के 77 मंत्री न्यू इंडिया के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहे हैं-राजीव चंद्रशेखर.

Leave a Reply

error: Content is protected !!