सिसवन की खबरें : भूमि से जुड़े 2 मामले का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 2 मामले का निपटारा किया गया।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
हसनपुरा में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखण्ड के एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। यह जनता दरबार अंचलाधिकारी उदयन कुमार सिंह के नेतृत्व में व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के उपस्थिति में की गई। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आधा दर्जन मामले जनता दरबार में पहुंचे।
कुल 04 फरियादियों ने भूमि विवाद, रास्ता अतिक्रमण, भूमि बंटवारा आदि से संबंधित मामले को जनता दरबार मे लाए थे। जहां द्वय अधिकारियों ने संबंधित वादी व प्रतिवादी के बात सुन कागज जांचोपरांत सभी मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। हालांकि क्षेत्र में दर्जनों भूमि विवाद, रास्ता अतिक्रमण आदि के मामले पेंडिंग है। जहां वादी व प्रतिवादी को ससमय नोटिस नही मिलने के कारण जनता दरबार में उपस्थित नही हो पाते है। मौके पर अंचल कार्यपालक सहायक मोहम्मद वसीम सहित अन्य उपस्थित थे।
मारपीट की घटना महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला चैनपुर निवासी उसा देवी बताई जा रही हैं है। घायल महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था जिस पर 4 मामलों पर सुनवाई की गई जिसमें से 4 विवादों का निपटारा किया गया। वहीं अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया की कुल 4 मामलों पर सुनवाई की गई।
दो महिला सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखण्ड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी निवासी मोहम्मद नसरुद्दीन ने स्थानीय थाने में दो महिला सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरी बहू की मिली भगत से बहू के मायके के लोग खातूजा खातून, कनीजा खातून, लड्डन खां, अरमान खां सभी पिपरिया थाना बड़हरिया निवासी द्वारा मेरे घर पर आए थे। वहीं मेरी बहू के कहने पर नींद की गोली लेकर आए थे। जो रात्रि के भोजन में मिलाकर मेरी पत्नी और मुझे दिए थे। जिसके सेवन करने के बाद हम दोनों को गहरी नींद आ गई। जिसके बाद मेरी बहू इन सभी के साथ मिलकर मेरे घर में मेरी बेटी के विवाह के लिए रखा नगदी 3 लाख रुपए और जेवर जिसमें तीन सोने का चैन, चांदी का पायल, तीन नथिया, दो झुमका, बाली लेकर अपने मायके लेकर भाग जाने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।
बच्चों को नाव दुर्घटना एवं डूबने से होने वाले खतरे से बचाव की दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार को वार्षिक सारणी के अनुसार अगस्त माह के चौथे शनिवार को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई।
इस दौरान बच्चों को नाव दुर्घटना एवं डूबने से होने वाले खतरे तथा उससे बचाव के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतेंगे और डूब रहे व्यक्ति को बचाव के लिए क्या-क्या उपाय करेंगे और अगर पानी में कोई डूब गया है, तो उसके प्राथमिक उपचार के लिए कौन-कौन से उपाय करेंगे, इसके बारे में जानकारी दी गई।
वहीं फोकल शिक्षकों द्वारा क्या करें और क्या ना करें की जानकारी देते हुए बाढ़ के अलावे व्रत, त्यौहार, मेला आदि के समय नदी, नहर, तालाबों में आने-जाने के दौरान डूबने एवं नाव दुर्घटनाओ को अवगत करते हुए मॉक ड्रिल करवाया गया। मॉक ड्रिल में जागरूकता तथा प्राथमिक उपचार के किन बातों का ध्यान रखना इसके अलावा डूबते हुए व्यक्ति को बचाव के लिए धोती, साड़ी, रस्सी, बांस तथा आस-पास उपलब्ध संसाधनों से किस प्रकार डूबते हुए व्यक्ति को बचाएंगे की जानकारी दी।
बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक की। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में सुधार जरूरी है। उन्होंने निर्वाचकों के घर-घर जाकर उनका भौतिक सत्यापन करने के साथ-साथ मृत वोटरों का नाम निर्वाचक सूची से हटाने व बाहर रहने वाले निर्वाचकों का नाम भी सूची से विलोपित करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े
जहानाबाद की पुलिस की मिली बड़ी सफलता, चोरी के ट्रक तथा दो मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि गोली मारकर घायल करने के काण्ड में 01 अपराधकर्मी गिरफ्तार
मोदी युद्ध के बीच पोलैंड और यूक्रेन क्यों गए?
अंग्रेजी शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार
हक दो- वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
36 घंटे के अंदर छपरा के सोनपुर के IDBI बैंक लूट का सफल उद्भेदन
1200 रुपए के लिए 5 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 19 घंटे में किया बरामद