सिसवन की खबरें : 72 घंटे का अखंड हरि संकीर्तन प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवानसिसवन प्रखंड के नयागांव पंचायत के नवादा गांव स्थित मठ परिसर में सोमवार को संत समागम के साथ 72 घंटे का अखंड अष्टयाम संकीर्तन शुरू हुआ। इस मौके पर आगत संतों का मठाधीश हरिश्वर गिरी ने स्वागत किया। इस यज्ञ की पूर्णाहूति 20 फरवरी को होगी। मौके पर मुन्ना शाही ,सुबोध शाही,पप्पू शाही आदि उपस्थित रहे।
बीडीओ ने बीएलबीसी की किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में बीएलबीसी के तहत सोमवार को क्षेत्र के सभी बैंक कर्मियों की बैठक की गई। यह बैठक बीडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में व जिले से पहुंचे एलडीएम उपस्थिति में किया गया।
बैठक के दौरान क्षेत्र के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व सेंट्रल बैंक सहित विभिन्न शाखा के प्रबंधक शामिल हुए। इस दौरान प्रखंड से संबंधित बैंकों में होने वाले प्रशासनिक समस्या, जेएलजी, मुख्यमंत्री योजना, केसीसी लोन, एग्रीकल्चर समस्या, जीविका आदि जो भी समस्या है।
उन सभी समस्याओं के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों ने पदाधिकारियों से अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं किस योजना में कौन सी कागजात लगेगी उस पर चर्चा की गई।
बीडीओ ने पंचायत सचिव और लेखपालों के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों व लेखापालों से नल जल योजना के विद्युत विपत्र भुगतान न व अनुरक्षकों के मानदेय भुगतान नहीं करने को ले स्पष्टीकरण पूछा है। बीडीओ ने कहा है कि बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी भुगतान नहीं करना बड़े अधिकारियों की आदेश की अवहेलना है।
शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बाल नवादा गाँव निवासी जितेंद्र कुमार तथा एस जैराम शामिल है।गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई।
मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी दिनेश यादव और उसकी पत्नी रीना देवी शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
मारपीट की घटना में दो घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र रामगढ़ गांव में रविवार को हुई आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए।घायलों में लाल बाबू शाह की पुत्री 17 वर्षीय अनू कुमारी तथा मुन्ना शाह का पुत्र 18 वर्षीय सुभाष कुमार शामिल है। सभी घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन लोगों की मरहम पट्टी की गई।
मारपीट की घटना में मां बेटा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के नंदा मुड़ा गांव में रविवार को हुई मारपीट की घटना में मां बेटा घायल हो गए। घायलों में लाल बाबू शाह की पत्नी उर्मिला देवी तथा लाल बाबू शाह का पुत्र करीमन कुमार शामिल है। सभी घायलों को सिसवन के रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन लोगों की मरहम पट्टी की गई।
एमएलसी के पिता की पहली पुण्यतिथि मनायी गयी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मैरवा में एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव के पिता की पहली पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे लोगों द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान उनके बताए हुए पथ पर चलने को लेकर लोगों को आह्वान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी नवल किशोर यादव और अशफाक अहमद सहित कई लोग सम्मिलित हुए।
बाउंड्री क्रिकेट मैच का फ़ाइनल मुकाबला आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के सेमरी गांव में शॉट बाउंड्री क्रिकेट मैच फ़ाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। मैच का उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता सुभाष साही उर्फ मुन्ना साही द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से जहां आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है वहीं आज के समय में खेल माध्यम से एक दूसरे से मिलने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है।
आज हर युवा के मन में खास करके क्रिकेट खेल के प्रति काफी प्रेम देखने को मिल रहा है तथा ग्रामीण स्तर पर अब खेल का काफी ज्यादा आयोजन हो रहा है जो युवाओं को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग करेगा।
बाइक की ठोकर से ग्रामीण घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन मांझी मुख्य सड़क पर जई छपरा गांव के समीप रविवार को अनियंत्रित बाइक ने एक को मारी ठोकर बाइक सवार सहित एक ग्रामीण हुए घायल।
बताते चले की सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन माझी मुख्य सड़क पर जई छपरा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक ने एक ग्रामीण को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार सहित ग्रामीण घायल हो गया।
घायल ग्रामीण की पहचान जई छपरा गांव निवासी गुड्डू पाण्डेय के रूप में हुई है। घायल अवस्था में ग्रामीण को निजी डॉक्टर के क्लीनिक में दिखाया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।
यह भी पढ़े
सिसवन में प्रखंड पंचायत समिति की हुई बैठक
Raghunathpur: गेहूं के खेत से एक युवक का शव पुलिस ने किया बरामद, इलाके में सनसनी
विद्यालय में बच्चों को खिलाई गई डीईसी की दवा।
ग्रापए के 30 पत्रकारों ने थामा पत्रकार प्रेस क्लब का दामन
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत