सिसवन की खबरें :  चैनपुर और मेंहदार में अतिरिक्‍त प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का हुआ उदघाटन

सिसवन की खबरें :  चैनपुर और मेंहदार में अतिरिक्‍त प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का हुआ उदघाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में तीन करोड़ की लागत से बने चैनपुर तथा मेंहदार  में दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को बिहार सरकार का स्वास्थ्य एंव कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने उद्घाटन के साथ जनता को समर्पित किया। उन्होंने ने एक करोड़ 70 लाख कि लागत से बने चैनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एंव मेहंदार में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र की उद्घाटन किया ।उन्होंने इस दौरान कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके के जनता को स्वास्थ्य की सुविधा देना सरकार का दायित्व हैं। उन्होंने दोंनो स्वास्थ्य केंद्र पूरी तकनीकी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस हैं।

जो ग्रामीण स्तर की स्वास्थ्य सुविधा मौजूद रहेगा।उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की कमी एंव सुविधा मुहैया कराने की आश्वासन दिया। 3.50 करोड़ की लागत से बनेगा 50 बेड का अस्पताल चैनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सह कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में 50 बेड का एक अस्पताल और बनेगा।जिसकी लागत 3:30 करोड रुपए है। इस अस्पताल के लिए सारी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। कुछ ही दिनों में इसका टेंडर निकलेगा और जल्द ही अस्पताल निर्माण के लिए शिल्यानाश किया जाएगा। मंत्री की इस घोषणा के बाद लोगों में काफी खुशी का माहौल है।

 

स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिजली कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिजली कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन।सिसवन प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की विरोध में शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण ने मुबारकपुर स्थित विद्युत कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की.लोगो ने प्रदर्शन के दौरान स्मार्ट मीटर की बाध्यता खत्म करो, उपभोक्ताओं को फर्जी बिल भेजना बंद करो, 24 घंटे बिजली का प्रबंध करो पंचायत स्तर कैंप लगाकर बिजली बिल सुधार करने का नारा लगाया.

लोगों का कहना था कि जब से लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा है तब से अनर्गल बिजली बिल शुरू हो गया है. अब जब लोग फर्जी बिजली बिल के कारण से रूबरू हो चुके है और स्मार्ट मीटर लगवाने से इनकार कर रहे हैं तो बिजली विभाग स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जोर जबरदस्ती कर रही है जो निंदनीय है. प्रदर्शन करवाने वालों में व्यास यादव,मोहित यादव ,संजय सिंह, प्रशांत सिंह, रामदुलार राम, शंकर राम, रमेश माझी सहित दर्जनों लोग सामिल थे

 

 

जीविका दीदियों ने किया विरोध प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को ले सीएलएफ कार्यालय में ताला जड़ किया विरोध प्रदर्शन।हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत सभी जीविका दीदीयों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके पूर्व सभी जीविका दीदीयों ने अरंडा व रजनपुरा स्थित सीएलएफ कार्यालय में ताला जड़ कर कार्य को बाधित कर सरकार विरोधी नारे लगाए।

 

 

पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

बसंतपुर पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ।बसंतपुर यमुना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बसंतपुर में भारत स्काउट एवं गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य मनीष मिश्र की अध्यक्षता व गाइड कैप्टन स्मृति मृदुभाषिणी के नेतृत्व में गुरुवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ।

इसके पश्चात प्राचार्य ने सरस्वती के तैल्य चित्र एवं स्काउट गाइड के जनक वॉडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर के पहले दिन प्रतिभागियों को गाइड की प्रार्थना, ध्वजगीत, विभिन्न प्रकार की तालियों, एवं गाइड के वर्गीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी |

वहीं स्काउट गाइड के इतिहास, विभिन्न ध्वजों, सीटी संकेत एवं विभिन्न गांठों आदि का प्रशिक्षण दिया गया । यह शिविर अगले चार दिनों तक जारी रहेगा ।

यह भी पढ़े

क्या कोरोना से ज्यादा खतरनाक है मंकीपॉक्स?

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

क्या एक राष्ट्र एक चुनाव से अर्थव्यस्था को लाभ होगा?

रघुनाथपुर में एकमात्र सार्वजनिक शौचालय का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

error: Content is protected !!