सिसवन की खबरें :  सभी अपूर्ण आवास  को  31 अगस्त तक पूर्ण करना होगा आवश्‍यक  

 

सिसवन की खबरें :  सभी अपूर्ण आवास  को  31 अगस्त तक पूर्ण करना होगा आवश्‍यक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वैसे लाभुक जिनके द्वारा योजना की राशि लेने के उपरांत भी आवास निर्माण नहीं किया गया है, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए एवं समय सीमा के अंदर आवास बनाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक द्वारा ग्राम पंचायत भागर एवं चैनपुर का भ्रमण किया गया।

सभी अपूर्ण आवास के लाभुकों को दिनांक 31 अगस्त 2023 तक अनिवार्य रूप से आवास पूर्ण कर लेने को कहा गया है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया की जिनके द्वारा ससमय आवास पूर्णता नही किया जाएगा, उनसे ब्याज सहित राशि वसूल कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी और आगे भी सभी पंचायतों में आवास पूर्णता कराने हेतु भ्रमण कार्यक्रम सतत चलाया जाएगा।

 

नशे में धुत  व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  सिसवन पुलिस ने बुधवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव के राहुल कुमार राय को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.

 

अमर जवान शहीदों के याद में कवि सम्मेलन का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के मुबारक पुर स्थित आकाश सेंट्रल स्कूल में मंगलवार की शाम आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अमर जवान शहीदों के याद में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न कवियों ने अपने कविता के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।कवियों ने मगंलवार की रात्रि में कवि सम्मेलन में वीर जवान सपूतों को याद किया।इस बीच श्रोता पूरी रात कवियों की कविताएं सुनकर झूम उठे।कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य ब्रजेश सिंह ,अखिलेश सिंह,अशोक सिंह, विद्यालय के निदेशक मिथलेश भारती व आमंत्रित कवियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।फिर कला एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की स्तुति के साथ गोरखपुर से आई डॉ निशा राय ने अपनी कविताओं और गीतों की यात्रा से कवि सम्मेलन की शुरुआत किया।यूपी के देवरिया से आए हास्य के कवि बादशाह प्रेमी ने अपनी रचना परिचय मे “बाभन की जात हई बानी बेकार, आप सबन जान लिही परिचय हमार” पढ़कर श्रोताओं को गुदगुदाया।वहीं पटना से आए समीर परमल,विकाश राज, मुजफ्फरपुर से आए अमीर हमजा, और सीवान के डॉ आरती आलोक वर्मा ने सुंदर रचना प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।

 

प्रखंड मुखिया संघ  ने 19 सुत्री मांगो का बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

प्रखंड मुखिया संघ द्वारा अपनी 19 सुत्री मांगो को लेकर बुधवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। अपने दिए गए ज्ञापन में मुखिया संघ ने ग्राम पंचायत को 73वां संविधान संशोधन के तहत प्रदत 29 अधिकारों को पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत को सौंपने, ग्रामसभा की रक्षा हेतु पारित निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित करने, ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को प्राथमिकता देने,मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में मुखिया द्वारा कार्य कराने, ग्राम पंचायत के मुखिया को उनकी सुरक्षा हेतु आवश्यकता अनुसार उनके मांग पर हथियार का लाइसेंस देने , मनरेगा में ग्राम पंचायत को प्रशासनिक अधिकार देने, मनरेगा में एनएमएमएस का प्रयोग राज्य के मजदूरों के हित में करने, मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाने ,15वें वित्त की राशि को आवंटन में ग्राम पंचायतों को अधिक भागीदारी देने, प्रधानमंत्री आवास योजना में नए पात्र क्लब को का नाम जोड़ने हेतु अधिकार देने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड मुखिया संघ ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। मुखिया संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि हमारी इन मांगों पर जब तक विचार नहीं किया जाता तब तक प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंड मुखिया संघ हड़ताल में रहेंगे।मौके पर मुखिया शैलेश तिवारी, श्यामकिशोर साह,दिलीप कुमार साह,मुखिया प्रतिनिधि सतेंद्र भारती, दिपक तिवारी,धर्मनाथ साह,

 

दीवार गिरने से  महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सरौत गांव में एक घर का दीवार गिरने से एक महिला घायल हो गई।घायल महिला की पहचान सरौत गांव की रहने वाली विमला देवी के रूप में हुआ है।घायल अवस्था में उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरें : झंडोत्तोलन के दौरान विधायक की बिगड़ी तबीयत  

जय बिहार फाउंडेशन ने ”नेकी की दीवार” का किया उद्घाटन 

मशरक प्रखंड के सभी  पंचायतों के मुखिया  हड़ताल पर गए

गुरुकुल द रियल प्ले स्कूल संठी में धूमधाम से मना स्‍वतंत्रता दिवस

Leave a Reply

error: Content is protected !!