सिसवन की खबरें : आयुष्मान कार्ड केंद्र का बीसीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिससवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसका निरीक्षण सिसवन बीसीओ रियाज अहमद ने मंगलवार को किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड के महत्व के बारे में लोगों को बताते हुए जल्द से जल्द अपने अपने आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर भी अपील की। जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हैं उन्हें सरकार द्वारा मेडिकल से संबंधित कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जिसको लेकर कैंप लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
आवारा पशु के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल
श्रीनारद मीडिया, सिससवन, सीवान (बिहार):
आवारा पशु से बचाव करने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार गिरा हुआ घायल। सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर चटया गांव के पोखरी के समीप आवारा पशु से बचाव करने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो गया। घायल मोटरसाइकिल सवार की पहचान छपरा जिले के डोरीगंज निवासी भरत बिन पुत्र 41 वर्षीय जितेंद्र बिन के रूप में हुई है।जितेंद्र बिन मोटरसाइकिल से घूम घूम कर गांव में सतु बेचने का काम करता है। सिसवन के तरफ से सतु बेचकर अपने घर को वापस जा रहा था तभी रास्ते में सामने आवारा पशु आ गए जिससे बचाव करने के चक्कर में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे निजी डॉक्टर के क्लीनिक में दिखाया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।
बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिससवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत। रघुनाथपुर के बडुआ मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।जब की घटना स्थल से बाइक सवार अपने बाइक को लेकर फरार हो गया है जिसकी तलाश ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।
महिला फुटबॉल मैच में खुदाईबारी विजयी
श्रीनारद मीडिया, सिससवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा बिहार खेलेगा, बिहार बढ़ेगा अभियान के तहत महिला फुटबॉल मैच में खुदाईबारी विजयी।हसनपुरा प्रखंड के निजामपुर स्थित खेल मैदान में महिला फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह फाइनल मुकाबला सद्भावना महिला फुटबॉल क्लब मैरवा बनाम मदर टेरेसा खुदाईबारी टीम के बीच खेला गया। जहां 35-35 मिनट के दो स्पेल में खोदाईबारी की टीम ने 4-2 से जीत दर्ज की।
माले ने चारू मजूमदार का 52 वां शहादत दिवस मनाया
श्रीनारद मीडिया, सिससवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा के विभिन्न गांवों में माले ने चारू मजूमदार का 52 वां शहादत दिवस मनाया।हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को कामरेड चारू मजमूदार का 52 वां शहादत दिवस और पार्टी पुर्नगठन का 50 वां वर्षगांठ मनाया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्ले में पार्टी सदस्यों को एकजुट कर 1 मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया।
यह भी पढ़े
दो भाइयों को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर; सिगरेट देने से मना किया था
शिक्षा सप्ताह के मौके पर विद्यालयों में मनाया गया टीएलएम दिवस
राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन और राष्ट्रीय संस्कृति कोष क्या है?
प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने की कृषिकर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक