सिसवन की खबरें : बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारी के साथ की बैठक। बताते चले कि सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर सेक्टर पदाधिकारी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। वहीं कई महत्वपूर्ण चुनाव से संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई।
शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भिखपुर गांव निवासी बादल कुमार तथा मुबारकपुर गांव निवासी अशोक शाह के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
नौ दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के उसरी शिव मंदिर परिसर में रामनवमी सेवा समिति, आयुष्मान सेवा संघ तथा हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आगामी 9 अप्रैल से आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर है। इसको ले रामनवमी सेवा समिति तथा श्रद्धालु भक्तो द्वारा पूरे नगर पंचायत समेत आसपास के गांव की गलियों, मुख्य सड़क, संपर्क मार्ग, बाजार, मंदिरों पर केसरिया ध्वज तथा पताखे लगाए जा रहे है एवम तोरण द्वार बनाए जा रहे है। वही शिव मंदिर परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम प्रभु की आदमकद प्रतिमा, यज्ञ मंडप,पूजा पंडाल, संगीतमय श्रीराम कथा के प्रवचन पंडाल, दूर-दराज के गांव से कथा सुनने वाले आने वाले श्रद्धालु भक्तो के विश्रामालय समेत सभी प्रकार की तैयारी तथा कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने में कारीगर समेत रामनवमी सेवा समिति के सदस्य तथा प्रबुद्ध जन तन-मन-धन से लगे हुए है। श्रीराम जन्मोत्सव समारोह के कार्यक्रम के संबंध में समिति के संरक्षक पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने बताया कि 9 अप्रैल को सुबह 07 बजे से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमे हसनपुरा नगर पंचायत समेत आसपास के दर्जनों गांवों की माता, बहने समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे। मंगल कलश यात्रा के पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचने तथा कलश पूजन के उपरांत नव ग्रह आदि देवताओं के आह्वाहन के साथ नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ प्रारंभ होगा। इस दौरान प्रतिदिन संध्या धर्म नगरी अयोध्या की प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचिका मानस कोकिला अर्चना मणि पराशर द्वारा श्रद्धालु भक्तो को संगीतमय श्रीराम कथा का रसपान कराया जायेगा। वही 17 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा एवम विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत में मंगलवार को जीविका दीदियों ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जहां प्रखंड परियोजना पदाधिकारी ( जीविका ) रजनीश कुमार सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर गांव के तरफ रवाना किया। इस दौरान जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए विभिन्न तरह के स्लोगन यथा “नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी। नहीं करेगें यदि अपना मतदान, होगा बड़ा नुकसान। अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान। विश्व में सबसे हो आगे, अपना भारत देश महान आदि का नारा बुलंद किया। ततपश्चात शत प्रतिशत मतदान, मत का प्रयोग करने के लिए संवाद का कार्यक्रम व रंगोली कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
वाहन चेकिंग अभियान चलाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया वाहन चेकिंग अभियान। रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचला अधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का जांच किया गए।
यह भी पढ़े
इस साल भारत में लंबे समय तक चलेगी हीटवेव, अप्रैल से जून के बीच तपेगा देश का 85% हिस्सा
वीवीपैट पर्चियों की पूरी गिनती की उठी मांग
चुनाव आयोग ने बिहार, झारखंड सहित 5 राज्यों में बदले डीएम और एसपी
रेल पुलिस जयनगर द्वारा जयनगर रेलवे स्टेशन से नाबालिग एक बच्चा को किया गया बरामद
शराब धंधेबाजों के साथ मिली-भगत, SP ने दारोगा को कर दिया निलंबित; अब होगी विभागीय कार्यवाही