सिसवन की खबरें : बीईओ ने किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के बखरी मध्य विद्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार लाने सहित अन्य दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी सहित मध्यान भोजन पंजी का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं उसके घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित करें। विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षकों को बच्चों तथा अभिभावकों से संपर्क रखना जरूरी है।कक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महादलित टोले में विकास शिविर का आयोजन होगा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के सभी पंचायत के महादलित टोले में विकास शिविर का आयोजन होगा इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।आगामी 14 अप्रैल से विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सरकार द्वारा मिलने वाले मूलभूत सुविधाओं के विषय में विस्तृत ढंग से जानकारी दी जाएगी। वहीं सरकार द्वारा मिलने वाले सुविधाओं से जो लोग वंचित हो गए हैं उनसे आवेदन लेकर उन तक सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई।
मारपीट की घटना में मां बेटी घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के भैसवड़ा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में मां बेटी घायल हों गई। घायलो में स्थानीय निवासी मिथलेश साह की पत्नी गौरी देवी व उसकी पुत्री अंशु कुमारी शामिल है। दोनो का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया।इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
दाखिल-खारिज के लिए 12000 रुपये घूस लेते ऑपरेटर को निगरानी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
राजीव गांधी फाउंडेशन में चीनी अधिकारियों से क्यों लिए पैसे- अनुराग ठाकुर
भारत-चीन रिश्तों के 75 वर्ष,सहयोग की है उम्मीद
सारण के इसुआपुर में डेटोनेटर कनेक्ट करने के दौरान हुआ ब्लास्ट, मजदूर घायल
रामजन्मोत्सव पर बगौरा में निकली अद्भुत शोभायात्रा।
नवरात्र समापन पर जयराम विद्यापीठ में अनुष्ठान यज्ञ में दी गई आहुतियां
भगवान राम सत्यम् शिवम् सुन्दरम् के त्रिवेणी हैं : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया