सिसवन की खबरें : प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को 12 बजे के करीब सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई।बैठक में प्रखंड स्तरीय कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए। बीडीओ ने बताया कि इस बैठक को लेकर प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी को उपस्थित होने को लेकर चिट्ठी निर्गत किया गया था। जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।इन सभी की जानकारी ली गई है।ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुचें।इसको लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया है।बैठक में सिओ पंकज कुमार, बीसीओ रेयाज अहमद, डॉ अमित कुमार तिवारी, पीओ अजय कुमार सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सिसवन स्वच्छता कर्मियों का फ्री में हुआ मेडिकल जांच
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत में स्वच्छता को लेकर काम करने वाले स्वच्छता कर्मियों का सिसवन रेफरल अस्पताल में गुरुवार को 2:00 बजे के करीब फ्री में मेडिकल जांच कराया गया। इस संबंध में स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार ने जानकारी दी वहीं उनके द्वारा बताया गया की पंचायत स्तर पर स्वच्छता के प्रति काम करने वाले स्वच्छता कर्मियों का गुरुवार को सिसवन स्थित रेफरल अस्पताल में सभी के स्वास्थ्य की जांच कराई गई।
सांप काटने से युवक अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में सांप काटने से एक युवक अचेत हो गया। युवक स्थानीय निवासी प्रभुनाथ सिंह का पुत्र चंदन कुमार है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
आग से जलकर 4 वर्षीय बच्चा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव में जलने से एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चा स्थानीय निवासी कन्हैया कुमार का पुत्र आकाश कुमार है। इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पोलियो प्रशिक्षण सह आशा दिवस का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को 1 बजे के करीब पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह आशा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया।
चंपा कल का हेड चोरो ने चुराया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बड़हरिया प्रखण्ड के राजकीय उच्च विधालय सुंदरी के परिसर मे स्थित चंपा कल का हेड चोरो ने चुराया।बड़हरिया प्रखण्ड के क्षेत्र के राजकीय उच्च विधालय सुंदरी के परिसर मे स्थित चंपा कल का हेड गत बुधवार गुरुवार की रात चोरो ने चुरा लिया। इसकी जानकारी रात्रि प्रहरी ने हेड मास्टर को दिया। विधालय के हेड मास्टर ने अज्ञात चोरो के खिलाफ बड़हरिया थाना मे आवेदन देकर चोरो के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग किया है। विधालय से चंपा कल की चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
चैनपुर पुलिस ने बंटी बबली शराब किया जप्त।
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ई रिक्शा से बंटी बबली शराब जप्त किया है।वहीं ई रिक्शा चालक नाबालिक बताया जा रहा है।नाबालिक ई रिक्शा चालक पर आगे की कारवाई करने के लिए पुलिस ने उसे गुरुवार को 11 बजे के करीब सिवान न्यायालय भेज दिया।
यह भी पढ़े
ब्राह्मण समाज के अधिकारों के लिए आगामी 29 सितंबर को सम्मेलन का होगा आयोजन
भारत को मिलनी ही चाहिए परमानेंट सीट- मैक्रों
नालंदा में जुआ और शराब पार्टी में पुलिस की रेड, वार्ड पार्षद समेत 6 लोग गिरफ्तार
बिहार में अभी होती रहेगी झमाझम बारिश,क्यों?
छपरा में बहला फुसलाकर नाबालिग से रेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार के मधेपुरा में यूपी की शिक्षिका ने की आत्महत्या,क्यों?
मानपुर के जगदीशपुर में महिला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर