सिसवन की खबरें  :  बैंक में काम करने के दौरान शाखा प्रबंधक की  मौत

सिसवन की खबरें  :  बैंक में काम करने के दौरान शाखा प्रबंधक की  मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन सीवान (बिहार)

 

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के कचनार स्थिति उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा कचनार में सोमवार को शाखा प्रबंधक नीरज कुमार सिंह कि काम करने के दौरान मौत हो गई।

मौत के बाद प्रखंड के सभी ग्रामीण बैंक के कर्मियो मे शोक की लहर दौड़ गई।शाखा प्रबंधक कि मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली लोगों का हुजूम उन्हें देखने के लिए बैंक पर उमड़ पड़ा।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वे अपने घर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शोभा छपरा से सिसवन के कचनार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की कचनार शाखा पहुंचे थे।

उसके बाद उनके सीने में अचानक दर्द हुआ उसके बाद उन्होंने स्थानीय व्यक्ति से दर्द के बारे मे बताया जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की।

इसके बाद घटना की सूचना उनके परिजनों,सिसवन थाना एवं सिओ सिसवन को दी गई।घटना की सूचना के बाद सिसवन थाना के एसआई बच्चा यादव,एएसआई बीरेंद्र पांडेय,सीआई अनुज कुमार राय,मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक कागजी कार्यवाई शुरू किया।

उसके बाद परिजन बैंक पहुंचे तथा शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया एवं शव को लेकर उनके पैतृक गांव लेकर चले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।उनके पीछे उनके परिवार में एक पुत्री एवं एक पुत्र सहित पत्नी को छोड़ गए।

 

 

 

शराबी को पकड़ जेल भेजा गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन सीवान (बिहार)

सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप मे एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया. जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रापाली निवासी मनोज राउत

को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.

 

 

महिला से बदमाशो ने पचास हजार रुपया लूटी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन सीवान (बिहार)

सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से सोमवार को पचास हजार रुपये निकाल घर लौट रही महिला से अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। सिसवन थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव निवासी कमलेश राम की पत्नी रेशमा देवी सोमवार की दोपहर बैंक से पचास हजार रुपये निकालकर घर लौट रही थी कि बैंक से ही उसके पीछे तीन युवक लग गए व बैंक से महज 20 मीटर की दूरी पर उसे हथियार का भय दिखा पचास हजार रुपए लूट लिए व गंगपुर सिसवन की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने इसकी सूचना सिसवन थाने को दी है।

विकास मित्रो की हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन सीवान (बिहार)।

हसनपुरा में विकास मित्रों की हुई बैठक।बताते चले की हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा में विकास मित्रों की बैठक हुई। बैठक के दौरान विकास मित्रों द्वारा पंचायत स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने को लेकर भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!