सिसवन की खबरें : जिला परिषद सदस्य ने फीता काटकर रसोई घर का उद्घाटन किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मुबारकपुर गांव स्थित बालिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को जिला परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह ने फीता काटकर रसोई घर का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि साफ सुथरा भोजन के लिए अच्छा रसोई घर आवश्यक होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस विद्यालय में रसोई घर बनवाया गया। रसोई घर को बनाने में 6 लाख रुपये व्यय किए गए हैं जिसकी कार्यकारी एजेंसी जिला परिषद अभियंता जिला परिषद सीवान है।इसके बन जाने से विद्यालय के बच्चों को बढ़िया खाना मिलने में सुविधा होगी। उद्घाटन के मौके पर शिक्षक राजेश यादव, विनय तिवारी, सुरेश यादव ,रमैया प्रसाद प्रधानाचार्य सतीश यादव,राजेंद्र सिंह,दिनेश,तिवारी,संजय यादव,श्रीनिवास यादव, डॉ रमेश कुमार, ब्रजेश सिंह सुरेंद्र यादव,चंदन सिंह, दीपक तिवारी,सुदामा प्रसाद,जयराम पंडित आदि उपस्थित रहे।
राजस्व कैंप लगाकर जमाबंदी के कार्य किए गए
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के सिसवन अंचल कार्यालय में सोमवार को राजस्व कैंप लगाकर जमाबंदी के कार्य किए गए ।इस संबंध में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के अभी तक डीजिटलाइज जमाबंदी नहीं हुए हैं। वे लोग अपने जमाबंदी को इस कैंप में संबंधित कागज जमा कराकर डिजिटल जमाबंदी करा सकते हैं।आयोजित कैंप में 50 लोगों के जमाबंदी के कार्य किए गए।
डीपीएम ने लिया रेफरल अस्पताल का जायजा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन स्थित रेफरल अस्पताल का जायजा सोमवार को डीपीएम ने लिया। डीपीएम विशाल कुमार सिंह ने नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व रेफरल अस्पताल का जायजा लिया व कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बघौना के सब सेंटर के नए बिल्डिंग का भी जायजा लिया।
कर्मियों ने बताया कि जल्द ही नए भवनों का उद्घाटन सुबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा किया जाना है। जिसको लेकर जायजा लिया गया। उन्होंने कर्मियों को जल्द नए भवन में शिफ्ट करने का भी निर्देश दिया।
यह भी पढ़े
गूगल मैप ने दिखाया मौत का रास्ता,स्टेशन मास्टर की 30 फीट गहरे खाई में कार गिरने से मौत
सांवरे सलोने का कोई ना जवाब….भजन पर झूमें श्रद्धालु
थाना से स्कूटी चोरी कर महिला सिपाही खुद करती थी सवारी, मुंशी और थानाध्यक्ष के साथ हुई सस्पेंड
बेगूसराय: जब्त जीप बदलने के आरोप में दरोगा समेत 4 गिरफ्तार, SP ने किया सस्पेंड
ट्रक चालकों से वसूली करते धराए फर्जी DTO-MVI
पच्चास साल बाद होने वाली परिसीमन को लेकर चिंताएँ : डा. सत्यवान सौरभ
आदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा अंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा