सिसवन की खबरें : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पांडेय कि अध्यक्षता में शुक्रवार को सिसवन प्रखंड के डीलरों ने बैठक की। बैठक के बाद डीलरों ने पदाधिकारियों को पत्र सौंपकर सूचित किया है कि जन वितरण विक्रेता 01 फरवरी 2025 से अपनी लंबित आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
एसोसिएशन के मुताबिक, इन मांगों में 30,000 रूपए प्रति माह मानदेय, कमीशन में वृद्धि, अनुकंपा, साप्ताहिक छुट्टी, और गोदाम से नापतोल करके अनाज मिलने जैसी समस्याएं शामिल हैं। बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वान पर पूरे बिहार के जन वितरण विक्रेता 01 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं।
इस हड़ताल के कारण आवश्यक वस्तुओं के उठाव और वितरण कार्य में गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिससे नागरिकों को परेशानी हो सकती है।मौके पर डीलर उदयशंकर राम,सोनी देवी, मोहम्मद इरफान, सोनी देवी, कौशल मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, सहित अन्य डीलर मौजूद थे।
राजस्व कैंप का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत में राजस्व कैंप का हुआ आयोजन।सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत में शुक्रवार को राजस्व कैंप आयोजन कर जमीन से संबंधित कार्यों का निपटारा किया गया।वहीं आयोजित राजस्व कैंप में लगभग आधा दर्जन लोगो ने भूमि स्वामी प्रमाण पत्र को लेकर आवेदन किया गया तथा जमाबंदी को लेकर लोगो ने आवेदन दिए। आयोजित कैंप शुक्रवार को दिन के 2:00 बजे तक चला जिसमें राजस्व कर्मी सहित अंचल के कई कर्मी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
जमुई: सड़क सुरक्षा जागरूकता: बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को दिया गया हेलमेट
50 हजार के इनामी बदमाश नोएडा से गिरफ्तार, घर में घुसकर बाप-बेटे समेत तीन को मारी थी गोली
डीजीआईपीआर पांडुरंग को एंडब्ल्यूबी ने सौंपा ज्ञापन
पटना पुलिस ने हत्या के इरादे से जुटे 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
आरा में बदमाशों का तांडव, 72 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत
टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली-राष्ट्रपति भवन
यूपी डीजीपी किशोर ने कुंभ मेले में सभी VIP पास किए रद्द,VIP कल्चर पर लगा ब्रेक