सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर में प्रथम शुक्रवार को पंद्रह हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में श्रावण माह के प्रथम शुक्रवार को 15 हजार से अधिक शिवभक्तों ने बाबा महेन्द्रानाथ को जलाभिषेक किया। हालांकि इस बार मंदिर में उतनी भीड़ नहीं थी, जितनी भीड़ कोरोना संक्रमण काल से पहले रहती थी। प्रखंड प्रशासन की ओर से मंदिरों के आसपास सफाई के विशेष प्रबंध किए गए।
श्रावण मास के मौके पर शुक्रवार सुबह दो बजे से ही शिवभक्त पहुंचने शुरू हो गए। सिओ सतीश कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार, आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष साहा,अंचल निरीक्षक अनुज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे। इसके अलावा कचनार मे बौद्धानाथ मंदिर,चैनपुर मे कशेश्वर महादेव मंदिर ,समेत विभिन्न मंदिरों में शिवभक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया और अपनी एवं अपने परिवारों की सुख समृद्धि की कामना के साथ ही उपवास भी रखा। इस दौरान बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में विशेष पुजा अर्चना की गई।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार, सिओ सतीश कुमार, बीडीओ कुणाल कुमार सहित जिला पुलिस बल के महिला एवं पुरूष बल के सैकड़ों जवान तैनात रहे।
मंदिर और मेला में लगा है सीसीटीवी कैमरे
ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर एवं श्रधालुओं कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं ताकि असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर बनी रहे।
5 लोगों ने जमीनी विवाद जुलझाने के लिए अंचल कार्यालय में दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सिसवन अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर शुक्रवार को 5 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मी द्वारा जानकारी दी गई। गौरतलब हो कि अंचलाधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया जाता है ।जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों द्वारा अंचल कार्यालय में अपने-अपने आवेदन जमा किए गए।
यह भी पढ़े
आरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
शिक्षा मंत्री और IAS केके पाठक पहुंचे सीएम हाउस, विवादित बयानों के लिए चर्चित मंत्री ने यह कहा
सेना के जाबांज सिपापी कैप्टन विक्रम बत्रा को नमन!
सुरक्षित जल एवं स्वच्छता तक सार्वभौमिक पहुँच में चुनौतियाँ व अवसर क्या है?
भारत में हरित हाइड्रोजन की स्थिति का क्या महत्व है?
अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार-पीएम मोदी