सिसवन की खबरें : शराब के नशे में धुत चार गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
चैनपुर ओपी पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुमार अभिनंदन कुमार यादव ने बताया कि सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव निवासी कामेश्वर राम,पचरुखी थाना क्षेत्र के मद्रा
पाली गांव निवासी राहुल कुमार महतो, रामगढ़ गांव निवासी विजय सोनी, मुबारकपुर गांव निवासी श्री राम साहनी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने के बाद बुधवार को कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी तरफ चैनपुर पासी टोला में छापेमारी कर स्थानीय निवासी नकुल चौधरी को दो लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
दसवीं पुण्यतिथि धुमधाम से मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सिसवन प्रखंड के रामगढ़ गांव निवासी सुरेंद्रनाथ दुबे की दसवीं पुण्यतिथि बुधवार को धुमधाम से मनाई गई। जिसमें उच्च विद्यालय रामगढ़ के मैट्रिक परीक्षा के प्रथम तीन लड़के को मोमेंटो और 5 हजार ,3 हजार,2 हजार नगद की राशि प्रदान की गई ।
इस मौके पर प्रखंड काँगेस कमिटी के अध्यक्ष कमल देव तिवारी सुरेंद्र तिवारी , कन्हैया उपाध्याय , प्रधानाध्यक कुंदन कश्यप रमेंन भारती , टिंकू तिवारी आदि मौजूद रहे।मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कमलदेव तिवारी ने कहा कि सुरेंद्र नाथ दुबे की सपना था कि इस क्षेत्र की लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जाए यही मेरा सपना है।
यह भी पढ़े
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है-CM योगी
सिधवलिया की खबरें : कैंप में 9 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण