सिसवन की खबरें: जमीनी विवाद में हुई मारपीट में चार लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में पक्षों के जमीनी विवाद में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय गांव निवासी अमर यादव ,पुष्पा देवी, दीना यादव, सुगांती कुमारी शामिल है।सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।तथा इसकी सूचना सिसवन थाना को दी गई है ।थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि मामले की सूचना मिली है और इसकी जांच की जा रही है।
स्कूल में हुई मारपीट मामले को लेकर पुलिस ने की जांच
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्यारसपुर में महिला शिक्षिका के साथ मारपीट मामले को लेकर थाने में महिला शिक्षिका द्वारा आवेदन देने के बाद से गुरुवार को सिसवन थाना पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर जांच की गई।
बताते चले कि इस घटना के बाद से गुरुवार को सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी भी स्कूल में जांच करने को लेकर पहुंचे तथा शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई उधर पुलिस द्वारा आवेदन मिलने के बाद से गुरुवार को स्कूल में पहुंचकर घटना के विषय में वहां के उपस्थित शिक्षक तथा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से घटना को लेकर जानकारी ली गई।
रजनपुरा में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में गुरुवार को जिले से आए हुए अधिकारियों द्वारा वहां पर उपस्थित लोगों के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलने वाले विकास परियोजनाओं के विषय में वहां के उपस्थित अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा बताया गया कि बिहार सरकार द्वारा कौन-कौन से जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है जिसका लाभ कैसे लिया जा सकता है।
जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर महिलाओं ने दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी निपटारा करने को लेकर दो महिलाओं द्वारा आवेदन गुरुवार को दिया गया।
इस संबंध में अंचल कार्यालय के कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीन विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है। जिसमें गुरुवार को दो महिलाओं द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन मिला है।
यह भी पढ़े
क्या आप भी डरते हैं कालसर्प दोष से? जानिए इसकी सच्चाई पंडित पंकज मिश्रा जी से
बिहार में NRI की पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद
सूर्यदेव सिंह कॉलेज में गोली चलने से दो कर्मी घायल
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: लखीसराय से गिरफ्तार हुआ एक और सेटर, खाते में मिले 16 लाख रुपए