सिसवन की खबरें : काली मंदिरों में गमला पूजा का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सिसवन प्रखंड के घुरघाट, रामगढ़ सहीत आधा दर्जन गांवो के काली मंदिर परिसर में गुरुवार को गमला पूजा का आयोजन किया गया.इस मौके पर ग्रामीण श्रद्धालुओं ने शक्ति के स्वरूप मां काली का पूजा अर्चना का सुख समृद्धि की कामना किया. इस दौरान भजन कीर्तन पूजन हवन का आयोजन किया गया.पूजा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने हाथ में आग लेकर गांव का परिक्रमा किया.इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा रहे हैं मां के गीत से पूरा वातावरण गूंजयमान हो गया.
पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया.आयोजक समिति के सदस्य संतोष शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम कराया गया .तत्पश्चा गमला पूजा का आयोजन किया गया. शुक्रवार को दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. देर शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जिसमें व्यास विजेंद्र गिरी सहित स्थानीय कलाकार अपना प्रस्तुति देंगे.
बीडीओ ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का जांच किया गया। जांच के दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों के उपस्थिति एवं बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन के विषय में जानकारी ली वहीं शिक्षकों को सही तरीके से बच्चों को शिक्षा देने को लेकर भी उनके द्वारा कहा गया।
अतिक्रमण हटाने को अंचल कार्यालय ने दिया नोटिस
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के हरिहर छपरा में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए गए जगह को खाली करने के लिए अंचल कार्यालय द्वारा नोटिस किया गया है। इस संबंध में अंचला अधिकारी सतीश कुमार द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के हरिहर छपरा में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसे हटाया जाएगा इसको लेकर कब्जा किए गए लोगों पर नोटिस किया गया है कि वह सरकारी जमीन को खाली कर दे।
यह भी पढ़े
भोजपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर में शामिल बदमाश विक्की यादव को किया गिरफ्तार
बड़ी दुर्गा मंदिर की चोरी का उद्भेदन तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
साइबर अपराधियों पर नकेल : नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई