सिसवन की खबरें : पंचायत सरकार भवन के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक। सिसवन प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर हो रहे कार्यों को पूर्ण करने को लेकर बैठक की।
बैठक में उन्होंने प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बन रहे पंचायत सरकार भवन के कार्यों में तेजी लाने तथा पूर्व से लगे ग्रामीण स्तर पर जो सोलर लाइट जहां नहीं जल रहे है उस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन देने की बातें कही गई।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला सिसवन निवासी सत्येंद्र कुमार की पत्नी अनीता देवी है। घायल महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बाइक से गिरकर युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन रधुनाथपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक भागर गाँव निवासी तसव्वर हुसैन का पुत्र 21 वर्षीय गुड्डू हुसैन है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
करसर में पैक्स चुनाव संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर के करसर में हो रहे पैक्स चुनाव में दिन के 1:00 तक 30% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग। बताते चले की रघुनाथपुर प्रखंड के कर्सर में पैक्स चुनाव कराए जा रहे हैं वहीं मंगलवार को दिन के 1:00 बजे तक 30% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। इस संबंध में मतदान कार है कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई वही मिली जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव मंगलवार की देर शाम तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न प्रशासन द्वारा कर लिया गया था।
यह भी पढ़े
वॉट्सऐप पर न भेजें प्री-अरेस्ट वारंट, सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को क्यों दिया ऐसा निर्देश
चचेरी बहन के साथ एक साल से लिव-इन में था टैक्सी ड्राइवर, कर दी खौफनाक मौत
सड़क पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार
घर घुसकर अपराधियों ने महिला को मार डाला, बचाने गए पति का भी सिर फोड़ा
बक्सर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़ :टेढ़की पुल से दो तस्कर गिरफ्तार, कंट्री मेड रिवॉल्वर बरामद