सिसवन की खबरें : थाना में जमीनी विवाद का हुआ निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 2 मामले का निपटारा किया गया।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
नौतन बाजार में बिजली उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के नौतन प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अत्यधिक कटौती को लेकर शनिवार को नौतन बाजार में दर्जनों लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। बता दें कि विगत हफ्ते भर से प्रतिदिन शाम से लेकर देर रात्रि तक लगभग 6-8 घंटों तक बिजली की कटौती हो रही थी। लेकिन इधर विगत दो दिनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त मालूम पड़ रही है।
हसनपुरा में 48 घंटे से बिजली बाधित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा में तेज चल रही आंधी भरी हवा व बारिश के कारण से नगर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पिछले 48 घंटे से बाधित है। 48 घंटे बिजली गुल होने की वजह से इनवर्टर भी काम करना बंद कर दिया है। यहां तक कि मोबाइल चार्ज करवाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। साथ ही बच्चे का पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ा है।
रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था जिस पर 6 मामलों पर सुनवाई की गई जिसमें से तीन विवादों का निपटारा किया गया। वहीं अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया की कुल 6 मामलों पर सुनवाई की गई।
हसनपुरा में जमीनी विवाद का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर जमीन से जुड़े दो मामलों का निपटारा किया गया।जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी उदयन कुमार सिंह के नेतृत्व में व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के उपस्थिति में की गई।
इस दौरान हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुचे लोगो का जमीनी विवादों का निपटारा किया गया।जनता दरबार में पहुंचे कुल 2 फरियादियों ने भूमि विवाद, रास्ता अतिक्रमण, भूमि बंटवारा आदि से संबंधित मामले को जनता दरबार मे लाए थे। जहां अधिकारियों ने संबंधित वादी व प्रतिवादी के बात सुन कागज जांचोपरांत पांच मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार
यूपी में रेलवे ट्रैक पर खतरनाक स्टंट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! बाइक सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत; ग्रामीणों ने किया हंगामा
शैम्पू सिंह हत्याकांड का मुंगेर एसपी ने किया खुलासा
औरंगाबाद में दो नक्सली गिरफ्तार:दो देशी कट्टा सहित 12 कारतुस बरामद, तीन लाख रुपए का था इनामी
अटैची खोली तो निकला चार करोड़ कैश, इतनी बड़ी रकम एक साथ देख हैरान रह गई कटिहार पुलिस
समाजसेवी मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण सहित होंगे कई कार्यक्रम
मशरक की खबरें : स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का समापन
अमनौर में अतिक्रमणकािरयों पर चला प्रशासन का बुलडोजर