सिसवन की खबरें : श्रीरामनवमी महोत्सव को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर के श्रीराम चौक पर आगामी 22 मार्च से आयोजित होने वाले श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ कि तैयारी को लेकर समाजसेवी गोपाल पांडेय की अध्यक्षता में यज्ञ आयोजन को लेकर बैठक हुई।जिसमें यज्ञ की तैयारियों एवं उसके सफल संचालन को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में पुर्व के यज्ञ में हुई कमियों को दुर कर इस वर्ष नये सिरे से करवाने की सहमति जताई गई।बैठक मे लक्ष्मी नारायण सोनी, सिंटू सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनी, मुन्ना पंडित, बबलू प्रसाद,धम्मू यादव, बंटी प्रसाद, चंदन ,अशोक,दया प्रसाद, दिलीप पांडेय, सतेंद्र पटेल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
49 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भीखपुर गांव में छापेमारी कर 49 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया ।सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान भीखपुर गांव निवासी कमलदेव राम के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त को कागज़ी प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।
यह भी पढ़े
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बुद्धन प्रसाद यादव पंचतत्व में हुए विलिन
”लालच ने भ्रष्टाचार को कैंसर की तरह विकसित करने में मदद की”-सुप्रीम कोर्ट
न्यायमूर्ति के निधन पर शोक सभा आयोजित
बसंतपुर : सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, घर में पसरा मातम