सिसवन की खबरें : महेंद्रनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को 80 हजार से अधिक शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवन (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में श्रावण माह के महाशिवरात्रि को 80 हजार से अधिक शिवभक्तों ने बाबा महेन्द्रानाथ को जलाभिषेक किया। प्रखंड प्रशासन की ओर से मंदिरों के आसपास सफाई के विशेष प्रबंध किए गए।
श्रावण मास के महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह दो बजे से ही शिवभक्त पहुंचने शुरू हो गए। सिओ सतीश कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार, आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष साहा,अंचल निरीक्षक अनुज कुमार,थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज सहित अन्य पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे। इसके अलावा कचनार मे बौद्धानाथ मंदिर,चैनपुर मे कशेश्वर महादेव मंदिर ,समेत विभिन्न मंदिरों में शिवभक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया और अपनी एवं अपने परिवारों की सुख समृद्धि की कामना के साथ ही उपवास भी रखा। इस दौरान बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में विशेष पुजा अर्चना की गई।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार, सिओ सतीश कुमार, बीडीओ कुणाल कुमार सहित जिला पुलिस बल के महिला एवं पुरूष बल के सैकड़ों जवान तैनात रहे।
मंदिर और मेला में लगा है सीसीटीवी कैमरे
ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर एवं श्रधालुओं कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं ताकि असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर बनी रहे।
थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवन (बिहार):
सिसवन थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि शनिवार को सिसवन थाना परिसर में अंचलाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया जहां पर आपसी सहमति बनाते हुए कुल 4 मामलों का निपटारा किया गया।
फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवन (बिहार):
सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर शनिवार को सरकारी डॉक्टरों द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए हुए लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया इस संबंध में कैंप में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई।
आरएसएस का गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवन (बिहार):
सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में आरएसएस का गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर बौद्धिक में प्रो रवींद्र नाथ पाठक ने कहा कि समाज को बांटने वाली कुरीतियों से दूर रहना चाहिये। बच्चों को सनातन धर्म, अपने राष्ट्र की प्राचीन संस्कृति, गौरावशाली परंपराओं, और पूरे इतिहास के बारे में गहराई से बताएं।
परब्रह्म ईश्वर, अपने आराध्यदेव के प्रति पूर्ण भक्ति भाव के साथ, पूजा, अर्चना, आरती, को अपने जीवन मे अपनाएं तथा अपने घर मे तथाअपने परिवार में धार्मिक वातावरण तैयार करने में पूर्ण योगदान दें। गौमाता की रक्षा के प्रति सदा दृढसंकल्पित रहें। ऋषि, मुनि, साधु और ज्ञान का सदा आदर करें।
वेद, उपनिषद, तथा अपने धर्मग्रंथों में समाहित ज्ञान के महासागर, जिसे एक जन्म में प्राप्त करना असंभव है, उसमे समाहित बीज भाव को प्राप्त करने की दिशा में सदा अग्रसर रहें।और अपने जीवन को चरितार्थ करें। धर्म मार्ग पर चलते हुए पूरे मनोबल, साहस, पराक्रम और अंतर्मन से विश्व शांति और बंधुत्व का प्रचार करें।इस मौके पर रमेश तिवारी, विश्वनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
भारत और फ्रांस के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर वार्ता
Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 का ऐसे पूरा होगा 40 दिन का इम्तिहान
कालाजार को लेकर धमदाहा में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित:
सांसद पर पुलिस लाठी चार्ज करने के खिलाफ भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया
भगवानपुर हाट की खबरें : आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे दिन सीएचसी के सामने प्रदर्शन किया
.
.