सिसवन की खबरें : श्रावण माह के शिवरात्रि को एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा महेन्द्रानाथ को जलाभिषेक किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में श्रावण माह के शिवरात्रि को एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा महेन्द्रानाथ को जलाभिषेक किया। सुबह दो बजे से ही बाबा के भक्तों का सैलाब जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा।सभी शिवभक्त बैरिकेडिंग मे कतारबद्ध होकर अरघा के द्वारा बाबा को जलाभिषेक कर रहे थे।प्रखंड प्रशासन की ओर से मंदिरों के आसपास सफाई के विशेष प्रबंध किए गए।
श्रावण मास के मौके पर शिवरात्रि पर सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिवभक्त रविवार की संध्या में ही पहुंचने लगे थे। सिओ सतीश कुमार, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष साहा थानाध्यक्ष कुमार वैभव,हसनपुरा सिओ प्रभात कुमार,अंचल निरीक्षक अनुज कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे। इसके अलावा कचनार मे बौद्धनाथ मंदिर,चैनपुर मे कशेश्वर महादेव मंदिर ,समेत विभिन्न मंदिरों में शिवभक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया और अपनी एवं अपने परिवारों की सुख समृद्धि की कामना के साथ ही उपवास भी रखा। इस दौरान बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में विशेष पुजा अर्चना की गई।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार, सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, सिओ सतीश कुमार, बीडीओ कुणाल कुमार ,सूरज कुमार सिंह,सहित जिला पुलिस बल के महिला एवं पुरूष बल के सैकड़ों जवान तैनात रहे।
मंदिर और मेला में लगा है सीसीटीवी कैमरे
ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर एवं श्रधालुओं कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं ताकि असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर बनी रहे।
शिवभक्तों कि भीड़ के चलते लगा जाम
सावन महीने कि सोमवार तथा शिवरात्रि होने के चलते लाखों शिवभक्त बाबा महेन्द्रानाथ के मंदिर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे।जिसके चलते बलिया कोठी मोड़ से लेकर महेन्द्रानाथ मंदिर, लौवारी मोड़ से मंदिर मोड़ तथा रामगढ़ से मेहंदार मंदिर तक दोनों तरफ से गाडियों का जाम लग गया।लोगों को निकलने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी।प्रशासन को जाम छुड़ाने काफी मशक्कत करनी पड़ी है लेकिन जाम नहीं छुटा।
आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
चैनपुर ओपी के बावनडीह गांव में दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर ओपी क्षेत्र के बावनडीह गांव निवासी सुहेल अली एवं दरौंदा थाना क्षेत्र के दरौंदा गांव निवासी कलाम हुसैन शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
रेफरल अस्पताल में सोमवार से ओपीडी सेवा चालू हो गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल में सोमवार से ओपीडी सेवा चालू हो गई है। आपको बताते चलें कि आशा कर्मियों के हड़ताल के चलते पिछले कई दिनों से रेफरल अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित थी। वहीं आशा कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद से सोमवार से ओपीडी सेवा शुरू हो गई है।
शिवरात्रि के अवसर पर रकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा कैंप लगाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन महीने के शिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा कैंप लगाया गया। कैंप के माध्यम से शिवरात्रि के अवसर पर पूजा करने पहुंचे लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया।इस संबंध में कैंप में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई।
आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर सोमवार को लोगों के बीच में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। इस संबंध में आरटीपीएस काउंटर के कर्मी द्वारा जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
मशरक के पचखंडा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट 8 घायल, सीएचसी में भर्ती
नवम अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस एवं सम्मान समारोह में दधीचि देहदान समिति सिवान इकाई हुआ शामिल
दीदीजी फाउंडेशन ने 21 परिवार के बीच किया तिरपाल का वितरण
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू महसार में पूजा-पाठ के साथ किया शुभारंभ
सीवान के एक पत्रकार ने “मुकेश अंबानी” को मेल भेजकर की शिकायत