सिसवन की खबरें : नीलाम पत्र केस पर नोटिस हुआ जारी

सिसवन की खबरें : नीलाम पत्र केस पर नोटिस हुआ जारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के सिसवन अंचल कार्यालय से नीलाम पत्र केस पर नोटिस हुआ जारी। बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवन अंचल कार्यालय से नीलाम पत्र केस पर नोटिस जारी कर दिया गया है। इस संबंध में अंचला अधिकारी सतीश कुमार द्वारा जानकारी दी गई।

 

शराब पीने के आरोप दो व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना कि पुलिस ने शराब पीने के आरोप दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले आई।गिरफ्तार पियक्कड़ सिसवन गांव निवासी विजय बहादुर सिंह तथा गभीरार गाँव निवासी सुजीत सिंह है।पुलिस ने इसकी जांच सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया जहां शराब पीने की पुष्टि हुई।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्यवाई करने के बाद आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

 

गर्भवती महिलाओं का गोद भराई हुई

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


हसनपुरा प्रखंड में मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए नगर पंचायत के अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में पारंपरिक मंगलगीत के साथ गर्भवती महिलाओं का गोद भराई की रस्म सोमवार को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए गए। इस दौरान परिसर को रंगोली से सजाया गया था। जहां गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी गई।

 

अयोध्‍या से आए पूजित अक्षत का घर-घर हुआ वितरण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर कार्यकर्ता अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण करने और निमंत्रण देने के लिए सोमवार को घर-घर पहुंच रहे है। इस दौरान नपं के हसनपुरा में रामनवमी सेवा समिति हसनपुरा के तत्वावधान में विहिप द्वारा करीब 500 घरों में पूजित अक्षत का वितरण किया गया। जहां आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ टोली के सदस्यों में से एक सदस्य ने पूजित अक्षत, दूसरे ने श्री राम मंदिर का चित्र एवं तीसरे सदस्य ने निमंत्रण पत्रक वितरण किया।

 

छात्र की असामयिक निधन पर पर शोकसभा आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के महुअल महाल गांव निवासी मुकेश साह के 8 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की बीते रविवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृत शिवम गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय महुअल महाल में दूसरी कक्षा का छात्र था। जहां बीते शाम अपने अन्य सहपाठियों के साथ खेलने के बाद घर लौटा तभी अचानक तबियत बिगड़ गई।

वही आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए नीजी क्लिनिक ले गए। तभी उसकी मौत हो गई। छात्र शिवम कुमार हुई मौत की घटना के बाद सोमवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ध्रुव नारायण सिंह के नेतृत्व में सोमवार को एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत छात्र की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही बच्चों की छुट्टी कर दी गई।

 

हसनपुरा प्रखंड प्रमुख   के खिलाफ सदस्‍यों ने लगाया अविश्‍वास प्रस्‍ताव

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड प्रमुख रूबी खातून के खिलाफ में क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायत समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। अविश्वास प्रस्ताव लगाने वालों में सहुली पंचायत के कमलकिशोर राम सहुली- 1, बनारसी प्रसाद सहुली- 2, फलपुरा पंचायत के एकबली साह फलपुरा- 4, रहमुद्दीन खान फलपुरा- 5, हिरामती देवी रजनपुरा- 17 तथा तबसुम प्रवीण पियाउर- 12 के शामिल है। जहां उक्त सभी ने अपने अविश्वास प्रस्ताव में प्रमुख पर योजना में भेदभाव, मान सम्मान नही देना तथा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अंकित योजनाओं की सूची उपलब्ध नही कराने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े

भारत-मौरिशस-मैत्री-संघ दोनों राष्ट्रों में सांस्कृतिक संबंधों को और भी प्रगाढ़ करेगा 

जूनियर किड्स फैशन रनवे 2024 सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले संपन्न

रघुनाथपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

आदिवासी समाज द्वारा वनभोज का किया गया आयोजन

माँझी प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख की कुर्सी रही बरकरार, अविश्‍वास प्रस्‍ताव में शामिल नहीं हुए एक भी  सदस्‍य

मशरक में अयोध्या से आए अक्षत लोगों में हुआ वितरित

राजा चौक के समीप सड़क हादसे में फाइनेंस कर्मी सहित दो युवकों की हुई मौत

अब फोन करने वाले के नंबर के साथ फोटो भी दिखेगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!