सिसवन की खबरें : हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत नंगई गांव के रहने वाले विक्की कुमार महतो के रूप में हुई है। जिसे अवैध हथियार रखने के आरोप में गुरुवार को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव द्वारा जानकारी दी गई।
आज नहीं हुए मतदान प्रत्याशी हुए निर्विरोध
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर में पंचायत उपचुनाव को लेकर आज नहीं हुए मतदान प्रत्याशी हुए निर्विरोध। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर पंचायत उप चुनाव को लेकर आज मतदान कराए जाने थे लेकिन प्रत्याशियों के निर्विरोध हो जाने के चलते आज मतदान नहीं हुआ इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
जमीनी विवाद निपटारा का आवेदन आया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों द्वारा आवेदन दिया गया।इस संबंध में प्रखंड के अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा पांच आवेदन जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर दिए गए हैं। जिस पर लगने वाले जनता दरबार में सुनवाई की जाएगी।
हसनपुरा में पंच तथा वार्ड सदस्य पद पर प्रत्याशियों का निर्विरोध जीत अब तय
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा में पंच तथा वार्ड सदस्य पद पर प्रत्याशियों का निर्विरोध जीत अब तय हो गया है। बताते चले हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर पंचायत उप चुनाव को लेकर आज मतदान होना था लेकिन पंच पद तथा वार्ड सदस्य पद पर प्रत्याशियों के निर्विरोध हो जाने के चलते मतदान नहीं हुआ।वहीं पंच पद तथा वार्ड सदस्य पद के लेकर निर्विरोध प्रत्याशियों का जीत अब सुनिश्चित हो गया है।
पुलिस ने देशी शराब के साथ दो लोगो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना के चैनपुर ओपी पुलिस ने देशी शराब के साथ दो लोगो गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने वाले सूरज कुमार सिंह तथा दरौंदा थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव के रहने वाले अनिकेश कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाई कि गई।
यह भी पढ़े
श्मशान के भूमि बन रहे कचरा प्रबंधन इकाई के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
भगवानपुर प्रखंड के पांच पंचायत कर्मियों से डीपीआरओ ने मांगा स्पष्टीकरण
नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह के साथ हुई एक घंटे की बैठक में पोस्टर में आ गये ललन
‘ललन सिंह JDU अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगे, ना BJP में जाएंगे’