सिसवन की खबरें : बोलेरो की टक्कर से एक स्कूटी सवार की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर रसूलपुर मुख मार्ग पर बंगरे गांव के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे के करीब बोलेरो की टक्कर से एक स्कूटी सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के सफरी गांव निवासी स्वर्गीय छबीला सिंह के 58 वर्षीय पुत्र चंद्रभूषण सिंह के रूप में हुई है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंद्रभूषण सिंह अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर चैनपुर आ रहे थे।
जैसे ही वह चैनपुर थाना क्षेत्र के बंगरे गांव के समीप पहुंचे तभी चैनपुर से रशुलपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार की बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार स्कूटी मार दिया जिसके चलते स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर सिसवन के रेफरल अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दी।घटना की जानकारी होने पर रोते बिलखते परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे।उसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा दिया.इधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है, चालक फरार है।
महेंद्रनाथ में वृद्ध भिखारी की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के महेंद्र नाथ धाम स्थित मंदिर परिसर में शुक्रवार को एक वृद्ध भिखारी की मौत हो गई।स्थानीय लोगों के अनुसार बुजुर्ग को लंबे समय से मंदिर पर भीख मांगते हुए देखा जा रहा था।मौत के कारण का पता नहीं चल सका है।आशंका जताई जा रही है कि रात में ठंड या किसी अन्य बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई है।लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया।थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।प्रारंभिक जांच में नेचुरल मौत प्रतीत हो रहा है।अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
रघुनाथपुर में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद माँ भारती के सभी वीर जवानों को सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर शुक्रवार को बच्चों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर फ्लैग मार्च निकाला तथा देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें रघुनाथपुर तथा राजपुर के स्कूली छात्रों ने भाग लिया।
जमीनी विवाद में 11 लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना के रामगढ़ गांव में शुक्रवार जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो पक्षों के 11 लोग घायल हो गए। घायलों में जुबेदा खातून ,चंदा खातून सलमा व पक्ष के रंजय राय श्री कुमारी निक्की कुमारी छोटन राय अमित राज विद्यानंद राय पार्वती देवी शामिल है। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट में भाई-बहन घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में हुई मारपीट की घटना में शुक्रवार को भाई-बहन घायल हो गए ।घायलों में गुड़िया देवी व सनत यादव शामिल है। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया।
भारी मात्रा में शराब किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मैरवा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब किया जप्त। इस संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मैरवा थाना पुलिस द्वारा मैरवा बाजार लाल कोठी समीप वाहन जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में शराब जप्त किया गया।
इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गाव निवासी बिनोद गिरी के पुत्र संजय कुमार गिरी के रूप में हुआ है। इस संबंध में मैरवा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा जानकारी दी गई। गिरफ्तार आरोपी के पास से 79 लीटर 500 एमएल शराब बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के हरपुर गांव में मनाया गया संत रविदास की 648वीं जयंती
एके-47 व 28 कारतूस के साथ पकड़ा गया मुन्ना मिश्रा दोषी करार, सजा आज
मिठाई के डिब्बों में भरी थी शराब, दुकानदार करता था होम डिलीवरी
महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई