सिसवन की खबरें : शांति समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सीवन जिले के चैनपुर ओपी परिसर में शुक्रवार की साम नवरात्रि पूजा को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव की अध्यक्षता में शांतिसमितिकी बैठक की गई. इस दौरान मौजूद सीओ सतीश कुमार ने पूजा पंडालों में प्रकाश की पुख्ता इंतजाम करने, पूजा कमिटी के सभी का पहचान पत्र बनाने, बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेने, पानी एवं बालू का इंतजाम रखने का निर्देश दिया.
ओपी प्रभारी ने कहा कि पूजा स्थलों पर डीजे और नर्तकी कार्यक्रम पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा.सीओ ने मूर्ती दर्शन के दौरान पुरुष एवं महिला को आने जाने की अलग-अलग व्यवस्था करने का सुझाव कमिटी के सदस्यों को दी.पूजा स्थलों पर प्रकाश की पुख्ता इंतजाम किया जाए, ताकि छेड़खानी करने वालों मनचलों की पहचान हो सके.
बैठक में पीएसआइ राजेश कुमार, सूर्य कुमार, एएसआइ संतोष ठाकुर, रामपुकार यादव, सलीम अंसारी, संजय सिंह, अहमद अल्ली,जयप्रकाश साह, भानु सोनी, नारायण प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थें.
मेडिकल दुकान में हुई चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
चैनपुर स्थित मेडिकल स्टोर के गले से रुपए की हुई चोरी के चैनपुर स्थित मेडिकल स्टोर के गले से रुपए की हुई चोरी इस संबंध में मेडिकल स्टोर के संचालक डॉक्टर कामिल द्वारा इस बात की जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि उनके मेडिकल स्टोर के गले में रखें रुपए चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।
युवक का शव पहुंचने घर में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
बिजली का करंट लगने से युवक की मौत शव जैसे ही चैनपुर उसके गांव पहुंचा घर में मचा कोहराम। बताते चले कि सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर के रहने वाले एक युवक जिसकी पहचान चैनपुर के रहने वाले मनउर अली के रूप में हुई है जो की बेंगलुरु में काम करता था जहां पर उसे बिजली के करंट लगने के बाद से मौत हो गई वहीं शुक्रवार को उसका शव जैसे ही चैनपुर उसके गांव पहुंच पूरे घर में कोहरा मच गया।
लोगों ने अंचल कार्यालय में दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
हसनपुरा अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर पांच लोगों द्वारा दिया गया आवेदन।हसन पूरा प्रखंड क्षेत्र अंचल कार्यालय में जमीन जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर शुक्रवार को पांच लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कार्यालय में कार्यरत अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
200 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी में अपराध की योजना बना रहा एक अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Top-10 में शामिल अपराधी को पुलिस ने चलती ट्रेन में किया गिरफ्तार
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठक गिरफ्तार, घर में घुसकर पुलिस ने पकड़ा
क्या OBC आरक्षण 4 हिस्सों में बंटेगा?
हैजा के कारण और विश्व स्वास्थ्य संगठन
भारत के कारागारों में मौतें और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
जातिगत जनगणना आयोजित कराने से आखिरकार क्या परिवर्तन होगा?