सिसवन की खबरें : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

सिसवन की खबरें : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम  शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष श्रवण पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बीडीओ राजेश कुमार, दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी पंकज कुमार के साथ सदस्यों ने भाग लिया। सीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। थानाध्यक्ष ने आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जाएगी।

 

स्वास्थ्य कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


हसनपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन।हसनपुरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सामान्य कार्य को लेकर सम्मान वेतन देने के मांग की गई।

 

मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का अपील

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सिसवन थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बीडीओ राजेश कुमार, दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी पंकज कुमार के साथ सदस्यों ने भाग लिया। सीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जाएगी।

 

 

शांति समिति की बैठक हुई

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई ।शांति समिति की बैठक के दौरान लोगों से शांतिपूर्वक मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर अपील की गई।बैठक में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 

हसनपुरा में नवागत बीडीओ ने पदभार संभाला

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड में नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने गुरुवार को प्रभारी बीडीओ सह सीओ उदयन सिंह से पदभार ग्रहण किया। जहां प्रभारी बीडीओ सह सीओ ने नए प्रखंड विकास पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। हालांकि इसके पहले नए बीडीओ आनंद प्रकाश सीवान में ही जिला प्रशिक्षण केंद्र में तैनात थे। इस दौरान नए बीडीओ ने प्रभार ग्रहण करते हुए सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना व कर्मियों के प्रति एक्शन में दिखे। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से आम लोगों तक पहुंचाने की बात कही। सभी योजनाओं में पारदर्शिता बरतते उपयुक्त को लाभ देने की बात कही। वही प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी कर्मियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि प्रखंड के अंतिम पायदान तक विकास की योजना पहुंचनी चाहिए तभी प्रखंड विकसित होगा।
भंडारे का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के छितौली गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम समापन के बाद बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

 

रिश्तेदारी में आई मां बेटी मारपीट की घटना में घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र की कचनार गांव में रिश्तेदारी में आई मां बेटी मारपीट की घटना में घायल हो गई। घायल एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के भर के लोग के मठिया निवासी शत्रुघन राम की पत्नी विद्यावती देवी व उसकी पुत्री अनु कुमारी शामिल है। मां बेटी अपने रिश्तेदार के यहां कचनार में आई थी। किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें हुई मारपीट में दोनो घायल हों गई। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

आकाशीय बिजली की चपेट आने से एक व्‍यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति ग्यासपुर मठिया गाँव निवासी राजेंद्र बैठा का 35 वर्षीय पुत्र भागीरथी बैठा है। दोपहर अचानक आई वर्षा के दौरान वह बगीचे में आम चुन रहा था। इसी दौरान ठनका गिरा। ठनका के चपेट में आने से वह अचेत हो गया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

किसान चौपाल में खरीफ फसल की बुआई की दी गयी जानकारी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के पियाउर एवं अरंडा पंचायत के अलावे कई जगहों पर बुधवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया। यह किसान चौपाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के सौजन्य से आयोजित किया गया। जहां चौपाल में उपस्थित किसानों को खरीफ फसल की खेती के नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई एवं सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़े

विश्व जनसंख्या दिवस पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का संदेश, स्टॉप पापुलेशन कलाकृति के जरिए लोगों को किया आगाह

पीपीपी डाटा वैरीफिकेशन व अपडेशन के लिए दूसरे चरण में आज से लगेंगे विशेष शिविर

शंभु बॉर्डर खोलने का हाई कोर्ट का फ़ैसला ऐताहिसिक : अनुराग ढांडा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!