सिसवन की खबरें : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान सिसवन प्रखंड के घुरघाट पंचायत का मुखिया शैलेश तिवारी, भीखपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि लोहा सिंह सहित दर्जनों की संख्या में जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं बैठक के दौरान सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाए जाने और आर्केस्ट्रा नाचने पर प्रतिबंध रहेगा ।
देशी शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा देशी शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर पासी टोला निवासी दीपक कुमार को 5 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे देसी शराब रखने एवं बेचने के आरोप में सीवान जेल भेज दिया गय।
शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पियक्कड़ चैनपुर निवासी धनु सोनी है। पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई ,जहां पर शराब पीने की पुष्टि हुई। आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
मेंदहार में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर गुरुवार को शिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर करें पुख्ता प्रशासन द्वारा इंतजाम किए गए थे।
थाना परिसर में शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर जल्द ही रघुनाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कराई जाएगी। रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा मनाया जाता है। जिस को प्रसासन द्वारा शांति समिति की बैठक होगी।
खसरा रूबेला टीकाकरण उन्मूलन को लेकर बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा के अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को एमओआईसी डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व व यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्र की उपस्थिति में खसरा रूबेला टीकाकरण उन्मूलन को लेकर बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में खसरा रुबेला टीकाकरण उन्मूलन उद्देश्य व टीकाकरण से वंचित 9 माह से 5 साल तक के लाभार्थियों का टीकाकरण चिंहित 9 उपकेंद्रों पर कैंप के माध्यम से किया जाएगा। यह टीकाकरण कल यानी 10 फरवरी 24 को कराने की योजना है। जिसमें संबंधित आशा व आंगनबाड़ी सेविका व 9 से अधिक एएनएम की भागीदारी होगी। वहीं उन्मूलन सफल को ले पर्यवेक्षण के लिए अन्य कर्मी रखे गए हैं। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा, कार्यपालक सहायक चट्टान सिंह, जीएनएम ऋतु कुमारी सहित आशा व आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।
वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट पर सीवान की टीम कब्जा जमाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर मैच गुरुवार को खेला गया। यह मैच सीवान बनाम पंजवार टीम के बीच खेला गया। जहां सीवान की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजवार की टीम ने निर्धारित 16 ओवरो की मैच में 121 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी सीवान की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम किया। वही इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले सीवान टीम के खिलाड़ी विशाल को प्रिया फिजियोथेरेपी हसनपुरा के तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
यह भी पढ़े
सुहागरात के बाद अचानक गायब हुआ दूल्हा, दूल्हन से बोला- बाजार जा रहा हूं
कलयुगी पुत्र ने दोस्तों के साथ पिता की कर दी हत्या, आरोपित पुत्र गिरफ्तार
ट्रेन से शराब लेकर उतरे पांच तस्कर, सामने खड़ी दिखी पुलिस तो गुम हो गई सिट्टीपिट्टी