सिसवन की खबरें : पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड में आगामी ईद व रामनवमी पर्व को आपसी सौहार्द व स्वच्छ वातावरण ने मनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष मिहिर कुमार कुमार ने हसनपुरा प्रखंड के नगर पंचायत के विभिन्न इलाको मे सोमवार को अर्धसैनिक बल स्थानीय पुलिस प्रशासन के उपस्थिति मे फ्लैग मार्च निकाला गया।यह फ्लैग मार्च एम एच नगर थाना परिसर से शुरु होते हुए मदरसा गौसिया,चौहाटा बाजार,गोलाबाजार,उसरी बाजार पहुचा तथा पुनः उसरी बाजार होते हुए गोलाबाजार,ठाकुर बाड़ी मंदिर,बस स्टैंड,डाकघर होते हुए थाना परिसर मे समापन किया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद व रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा दोनो पर्व को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल मे सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है।साथ ही लोगों से अपील कीया कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने व कोई अनैतिक कार्य करने का प्रयास न करें। शांति बनाए रखें,अगर कोई अप्रिय स्थित सामने आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। संबंधी आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में पुलिस ने छापेमारी की। जहां पर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भागर गांव के रहने वाले श्यामलाल राम के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने सिवान जेल भेज दिया ।
पालटेक्निक कॉलेज के छात्र का शव बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन में प्रवाहित सरयू नदी में राजकीय पालटेक्निक कॉलेज के छात्र का शव बरामद कर लिया गया ।बरामद शव की पहचान जहानाबाद जिले के रोशन कुमार रूप में की गई है ।वह बावन डीह गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था।स्थानीय गोताखोरों ने उसके शव को सिसवन के काठिया बाबा स्थान के करीब से बरामद किया।पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सिसवन थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।
मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के गायघाट के मितवार में आंगनबाड़ी केंद्र पर कृषि समन्वयक डॉ विमल कुमार द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाते हुए मतदान के लिए जागरुक किया गया। वही दूसरी तरफ गायघाट स्थित रौनक जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान हेतु रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से जीविका दीदी द्वारा घर-घर दस्तक देते हुए वोट देने का अधिकारों व उसके फायदों साथ ही एक-एक वोट की महत्व के बारे में बताया गया। जबकि प्रखंड के पियाउर पंचायत के देईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में दीक्षांत समारोह सह मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर पदाधिकारी कनिय अभियंता बलिंद्र पंडित द्वारा बूथ संख्या 128 के बीएलओ निर्मल कुमार यादव व बूथ संख्या 129 के बीएलओ मनोज कुमार सिंह सहित एचएम, शिक्षक व ग्रामीणों के बीच मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। मौके पर जीविका सामुदायिक समन्वय मो अजहर, वीआरपी मुकेश कुमार, बीके ज्योति कुमारी, गुड़िया कुमारी, उषा देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
3 लाख का इनामी नागमणि महतो दिल्ली से गिरफ्तार, हत्या-रंगदारी समेत 20 आपराधिक केस दर्ज
बिहार में शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर मिलेगा अवकाश-नीतीश कुमार
रघुनाथपुर और कशिला के बाद अब निखतीकलां में दरवाजे पर खड़ी Bolero की हुई चोरी
माँझीकी खबरें :शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन