सिसवन की खबरें – पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को जेल भेज दिया ।गिरफ्तार लोगों की पहचान सरौत गांव निवासी संजय कुमार ठाकुर तथा विवेक पांडेय के रूप में हुआ है। इस संबंध में सिसवन थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई
लूटकांड के अभियुक्त के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने कोर्ट से निर्गत आदेश पर कार्यवाई करते हुए रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कौसड़ गांव में लुटकांड के मामले में फरार चल रहे कौसड़ गांव निवासी राजेंद्र दुबे के पुत्र कल्लु दुबे के घर पर पीएसआई भरत प्रसाद के नेतृत्व में दलबल के साथ ने सिवान न्यायालय निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपी के घर पर रविवार को पहुंच कर दरवाजे पर चिपकाया।
यह जानकारी देते हुए पीएसआई भरत प्रसाद ने बताया कि 7 अक्टूबर 2021को आरोपी ने एक लुट कि घटना को अंजाम दिया था जो सिसवन थाना कांड संख्या 250/21 मे राहगीरों से लुटकांड करने का मामला दर्ज है तब से आरोपी फरार चल रहा अ।जिसे गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा है।
न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाया गया। यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
छपरा में पड़ोसी ने करवाया डाॅक्टर के बेटे का अपहरण
पश्चिम चम्पारण: बेतिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहृत छात्र को कराया मुक्त, दो अपराधी गिरफ्तार
अंतरराज्यीय कुख्यात कोढा गिरोह के दो अपराधी को किया गया गिरफ्तार
दक्षिण भारत में क्यों हो रहा ‘मिल्क वॉर’?
शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची बगहा पुलिस को चोरी की 32 बाइक मिली
पटना में ASP की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत; तीन घायल
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल
PM मोदी को 13 देश कर चुके हैं सम्मानित,क्यों?
मशरक की खबरें : महावीर चौक पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल