सिसवन की खबरें : बखरी में दो दिवसीय संत मेला की तैयारी पूरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के बखरी गांव स्थित आनंद बाग व सुंदरबाग मठ में सोमवार से शुरू होने वाला दो दिवसीय संत मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस संबंध में आंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई । मेले में लोगों की सुरक्षा को लेकर भारी सुरक्षा बलों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ।
चैनपुर में शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने वाले छोटेलाल साह के रूप में हुई है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।
सरयू नदी के जलस्तर में गिरावट
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन से हो कर गुजरने वाली सरयू नदी के जलस्तर में रविवार को गिरावट दर्ज किया गया है। जिससे लोगों ने राहत भरी सांस ली है। वही जलस्तर घटने के चलते इससे बाढ़ की संभावना टलती दिख रही है।जलस्तर में कमी से तटवर्ती दर्जनों ग्रामों के हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है।
जीरादेई में शराब पीने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के भली भगवानपुर के रहने वाले आशुतोष कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया।
संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर में संदेहास्पद स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गई।मृतका के पिता द्वारा दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बंगरा गांव निवासी कन्हैया कुमार चौबे ने बताया कि उनकी पुत्री निशू तिवारी उर्फ रानी का नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी नवीन कुमार तिवारी के साथ विवाह हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
अपराध की साजिश कर रहे दो अपराधियों को हथियारों के साथ पुनपुन पुलिस ने गिरफ्तार किया
यात्री बन सवार हुए सीनियर डीसीएम, ट्रेन में 12 अवैध वेंडरों को पकड़ा
गोली मारकर महीनों से फरार अपराधी गिरफ्तार
155 थानों के CCTV कैमरों में गड़बड़ी, कबाड़ में मिले उपकरण; अब पुलिस पदाधिकारियों पर एक्शन का ऑर्डर