सिसवन की खबरें : बंद घर से जेवरात सहित लाखों की मूल्य की संपत्ति चोरी

सिसवन की खबरें : बंद घर से जेवरात सहित लाखों की मूल्य की संपत्ति चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में चोरों ने बंद घर से जेवरात सहित लाखों की मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। घर को बन्द कर गृहस्वामी व अन्य परिजन कमाने व पढ़ाई करने के उद्देशय से यत्र तत्र रहते है। गुरुवार को पड़ोसी ने घर का दरवाजा टूटा देख गृहस्वामी को मामले की सूचना दी तब गृहस्वामी ने अपने रिश्तेदार को गांव भेजा।रिश्तेदार ने जानकारी दी कि घर में चोरी हो चुकी है। चोर बंद घर का कुंडी तोड़कर घर में रखे करीब 50 हजार नकदी ,पचास भर सोने जेवरात के अलावा,चांदी के गहने इन्वर्टर,बैटरी,बर्तन,मूर्तिया सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त घर मे भरत सिंह व उनके भाइयों का परिवार रहता है।फिलवक्त भरत सिंह व उनके भाई कमाने के लिये बाहर है जबकि परिवार की महिला सदस्य बच्चों की पढ़ाई के लिये शहर रहती है।करीब एक माह से घर बंद कर रह रहा था। पड़ोसी ने देखा कि घर के मुख्य दरवाजा समेत सात कमरों का दरवाजा का कुंडी टूटा था एवं चोरी हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि चोर मुख्य दरवाजा का कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब सोने व चांदी का अंगूठी,पायल,चेन,मांगटीका बाली आदि जेवर के अलावा,बैटरी,इन्वर्टर,पूजा घर मे रखी मूर्तिया,नया ,कपड़ा एवं अन्य उपयोगी सामान चोरी कर ले गया।

बताया जा रहा कि चोर जेवरात सहित करीब 50 लाख रुपये का चोरी किया है। इस संबंध में सिसवन थाने की पुलिस ने बताया कि सूचना मिली है मामले की छानबीन की जा रही है।

 

नशे में धुत एक व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)

सीवान जिले के सिसवन पुलिस ने गुरुवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के सूरज कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.

शराब के नशे में 6 लोग गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)

चैनपुर ओपी पुलिस ने गुरुवार को शराब के नशे में 6 लोगो को गिरफ्तार किया। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि चैनपुर ओपी क्षेत्र के न्यागव गांव निवासी वकील साह,राजू पटेल,बसंत ठाकुर चैनपुर से छठु साह तथा छितौली गाँव से मुकलेश कुमार यादव,सन्तो प्रसाद को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया।मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई।आगे की कार्यवाई के लिए उसे न्यायालय भेज दिया गया।

 

मुखिया संघ द्वारा दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रहा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)

सीवान सिसवन प्रखंड में अपने विभिन्न मांगों को लेकर मुखिया संघ द्वारा दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रहा।बताते चले कि मुखिया संघ द्वारा सरकार द्वारा उन लोगों के अधिकारों में कटौती किए जाने का विरोध किया जाए जिसके चलते इन दिनों मुखिया संघ के माध्यम से पंचायत के मुख्य हड़ताल पर चल रहे हैं।

 

बखरी मुखिया ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)

सिसवन प्रखंड के बखरी पंचायत के मुखिया रूपेश कुमार सिंह द्वारा सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर कबीर अंत्येष्टि सहित कई योजनाओं का भुगतान अभी तक न किए जाने को लेकर कहा गया उन्होंने बताया कि कई योजनाएं चल रही है जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़े

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को डीएम ने किया सम्मानित

 आम की लकड़ी तोड़ने के दौरान युवक पेड़ से गिरा 

 राम जानकी शिव मंदिर में अखंड शिवयाम लखराव को निकली भव्य कलशयात्रा

Chandrayaan-3:चंद्रयान से विक्रम लैंडर सफलतापूर्ण अलग हो गया है,कैसे?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!