सिसवन की खबरें : बीडीसी की बैठक आरटीपीएस काउंटर का मामला उठा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड का अंबेडकर सभागार में पंचायत समिति कि बैठक प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह कि अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनित कुमार जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।आपूर्ति पदाधिकारी विनीत कुमार ने बीडीओ राजेश कुमार से प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर जनता के आवेदन नहीं लिए जाने एवं उनके कार्यो को नहीं करने पर ध्यान आकृष्ट कराया।
घुरघाट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिवाकर तिवारी ने समिति के बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी के उपस्थित नहीं होने का सवाल उठाया तो वहीं रामगढ़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अनुपस्थित होने का सवाल उठाया जिस पर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में उनका पहला दिन है आगे किसी भी बैठक में अगर कोई अधिकारी बिना कारण अनुपस्थित रहते हैं तो उन पर कार्यवाई कि जाएगी।मौके पर मुखिया रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मुन्ना कुमार पासवान, शैलेश तिवारी,ई ओमप्रकाश यादव, श्याम किशोर साह, मुखिया प्रतिनिधि दिपक तिवारी, नकुल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सरहारा गांव में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई ।दोनों तरफ से जमकर लाठी डांटे चलाए गए जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनकी मरहम पट्टी की गई। घायल व्यक्ति की पहचान सरहारा गांव के रहने वाले सुंदर कुमार के रूप में हुई है।
पंचायत समिति सदस्यों की बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। बताते चले की पंचायत समिति सदस्यों की बैठक के दौरान पंचायत स्तर पर होने वाले विकास परियोजनाओं के विषय में चर्चा की गई। बैठक के दौरान रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ,रघुनाथपुर अंचलाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
खबर बनाने के दौरान पत्रकार के साथ बदतमीजी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड में खबर बनाने के दौरान पत्रकार के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए पत्रकार द्वारा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। बताते चले कि पत्रकार द्वारा आरोप लगाया गया है कि वह जब खबर बना रहा था तो दबंगों द्वारा कैमरा छीन लिया गया। वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
लूट पाट करने का आरोप लगाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र हसनपुरा नगर पंचायत के हसनपुरा स्थिति बैजू डिजिटल के मालिक द्वारा दबंगो पर लूट पाट करने का आरोप लगाया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने पर बाइक पर सवार युवक की मौत, दुसरा युवक घायल
हार्ट अटैक से एयर फोर्स की जवान का निधन, शोक
लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला आयोजित