सिसवन की खबरें : जवान को गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में छुट्टी पर घर आए बीएसएफ के जवान कि सोमवार कि अगले सुबह हार्ट अटैक आने से मौत हो गई ।जिसके बाद पूरे परिजनों में कोहरा मच गया
वह ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसर गया।जवान कि मौत के बाद मंगलवार को पटना से आई 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ कि टीम ने सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार के नेतृत्व मे जवान को गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया।जिसके बाद जनाजे कि नमाज पढ़ दफनाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर गांव निवासी इदरीश मियां के 55 वर्षीय पुत्र बीएसएफ के जवान रोज मोहम्मद उर्फ रोजा मिया की हृदय गति रुकने से अचानक मौत हो गई। रोज मोहम्मद पंजाब के फिरोजपुर बटालियन 16 में बीएसएफ के पद पर कार्यरत थे।वे महज तीन रोज पूर्व छुट्टी पर घर आए हुए थे जहां काल के गाल में समा गए। वहीं मृतक के पत्नी अकबरी खातून जगदीशपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के पद पर कार्यरत है।
बड़ा पुत्र एमडी इरफान घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी का काम करता है। जबकि छोटा पुत्र एमडी आरिफ बंगाल पुलिस मे कार्यरत है। छोटी पुत्री जोरा खातून अविवाहित है, जो मां के साथ गृहणी का कार्य संभालती है।
बड़े पुत्र इरफान ने बताया कि 10 दिनों की छुट्टी पर आए हुए थे। जहां सोमवार की सुबह करीब 4 बजे उनके अचानक सीने में दर्द हुआ और कुछ कह पाते कि अचानक से शांत हो गए।उसके बाद मोबाईल के जरिए उनके बटालियन को इसकी सूचना दी गई।जवान कि मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पीड़ित परिजनों को जिला परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मनोरंजन सिंह डाकपाल अशोक सिंह, आदि ने उनके घर पहुंच ढांढस बंधाया।
मारपीट में चार घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भरवलिया गांव निवासी संजय शाह एवं उनकी पत्नी बबीता देवी शामिल है। वही जेलर साहब के मठिया गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गई। घायलों में जेलर साहब के मठिया निवासी रामचंद्र सिंह की पत्नी नियति कुंवर एवं छोटू सिंह की पत्नी शोभा देवी शामिल है। चारों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।घायलों ने इसकी सूचना सिसवन थाना को दी है।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि अभीतक आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाई कि जाएगी।
सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन चैनपुर मुख्य मार्ग पर सरौत मोड़ के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ने से दो लोग घायल हो गए। घायलों में सरौत गांव निवासी निर्मला देवी एवं शंभू यादव शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
अस्पताल कर्मियों के साथ हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी एएनएम, सीएचओ, आशा फेसिलिटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस दौरन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री कुमार ने उपस्थित सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो। साथ ही नाइट ब्लड सर्वे पर विस्तृत चर्चा की गई।
युवक से अपराधियों ने की मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली मोड़ के समीप विदेश से घर लौट रहे युवक से बदमाशों ने बोलेरो रुकवा कर मारपीट करते हुए मोबाइल, रुपये, पासपोर्ट सहित अन्य हजारों की संपति छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक हसनपुरा का इम्तियाज बताया जा रहा है। जहां पीड़ित ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तहकीकात में जूट गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इम्तियाज किसी ट्रेन से सीवान स्टेशन पहुंचा। जहां किसी परिचित के बोलेरो में बैठकर हसनपुरा के लिए चलने लगा। तभी अचानक तीन युवक बोलेरो ड्राइवर से कन्हौली जाने की अपील करने लगे, कहा कि कन्हौली जाना बहुत जरुरी है। ड्राइवर ने तीनों के झांसे में आकर सीवान से आंदर के रूट होते हुए कन्हौली मोड़ पहुंचे। तभी तीनों बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर युवक व ड्राइवर के साथ मारपीट कर लूट पाट करने लगे। इस दौरान इम्तियाज का तीन मोबाइल, नगद सहित हजारों का सामान लूट कर फरार हो गए।
अन्नप्राशन दिवस का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के सभी पंचायतों में संचालित आगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को अन्न प्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक एवं ग्रामीणों सहित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका आदि उपस्थित थे।
इस दौरान अन्न प्राशन कार्यक्रम में उपस्थित सेविकाओं ने बताया कि शिशुओं के वजन, लंबाई, तंत्रिका प्रणाली एवं मस्तिष्क विकास के साथ सभी अंगों में संरचनात्मक एवं कार्यात्मक दृष्टिकोण से बहुत तेजी से विकास हेतु पौष्टिक व पूरक आहार की आवश्यकता होती है। इसलिए 6 माह के बाद शिशुओं के लिए स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार देना चाहिए।
जो 6 माह से 8 माह के बच्चों के लिए नरम दाल, दलिया, दाल-चावल, दाल में रोटी मसलकर अर्ध ठोस, खूब मसले साग एवं फल प्रतिदिन दो बार 2 से 3 भरे हुए चम्मच से देना चाहिए। ऐसे ही 9 माह से 11 माह तक के बच्चों को प्रतिदिन 3 से 4 बार एवं 12 माह से 2 वर्ष की अवधि में घर पर पका पूरा खाना एवं धुले एवं कटे फल को प्रतिदिन भोजन एवं नाश्ते में देना चाहिए।
यह भी पढ़े
अफीम सर्वेक्षण 2023 क्यों किया गया?
वसुधैव कुटुम्बकम की सोच गीता के हर श्लोक में मिलती है : स्वामी ज्ञानानंद
बुद्धि और शक्ति ईश्वर की कृपा व आराधना के बगैर प्राप्त नहीं हो सकती है : आचार्य श्याम भाई ठाकर
ई-सिगरेट क्या हैं,यह चर्चा में क्यों है?