सिसवन की खबरें : जनता दरबार में तीन मामलों का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिवान जिला के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 3 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने किया । इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी । अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 4 विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो निपटारा किया गया।
मारपीट की घटना 6 महिलाएं घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगई गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में छह महिलाएं घायल हो गई। घायलों में स्थानीय निवासी नामी महतो की पत्नी चिंता देवी, उसकी पुत्री अनिमा कुमारी, अनिता कुमारी, नीतू कुमारी के आलावा राजू महतो की पुत्री रीमा कुमारी व प्रियंका कुमारी शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
शतचंडी महायज्ञ का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रामगढ़ पंचायत के ग्राम पिपरा में काली माता जी के मंदिर पर एक दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ में आचार्यों ने पंचायत वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। मौके पर चंद भारती सत्येंद्र भारती कमल देव तिवारी टिंकू तिवारी विमलेश सिंह राणा प्रताप सिंह अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे
यह भी पढ़े
ठग,धूर्त गोविन्दानन्द के विरुद्ध ज्योतिर्मठ शङ्कराचार्य जी की ओर से की गई विधिक कार्यवाही
प्रखंड कार्यालय एवं सीएचसी के पीछे झाड़ियों में लगी आग
बड़हर विलुप्त होता मौसमी फल है,कैसे?
मासिक जांच परीक्षा में उतीर्ण छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
रघुनाथपुर : नौ दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
पाटलिपुत्र लोकसभा से रामकृपाल यादव क्यों हारे ?