सिसवन की खबरें : दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ तीन व्‍यक्ति गिरफ्तार  

 

सिसवन की खबरें : दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ तीन व्‍यक्ति गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिसवन थाना अंर्तगत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पडरी से प्रिंस कुमार पिता सुरेश शाह ,(2) सत्यम कुमार यादव पिता काशीनाथ यादव (3) विशाल कुमार साह पिता श्याम किशोर शाह तीनों ग्राम पडरी थाना सिसवन जिला सिवान के निवासी हैं जिनके पास दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन सिवान।सिसवन में आयुष्मान कार्ड केंद्र का बीसीओ ने किया निरीक्षण। सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में विशेष अभियान के तहत कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुक्रवार को किया जा रहा है। जिसको लेकर सिसवन प्रखंड के बीसीओ रियाज अहमद ने आयुष्मान कार्ड बनने वाले केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए। गौरतलब हो कि सरकार तरफ से आयुष्मान कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है जिसको लेकर पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि सरकार द्वारा चलने वाले योजनाओं का लोगों तक लाभ पहुंच सके। सिसवन प्रखंड के जन वितरण दुकानों पर भी कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहे हैं।

 

 

 

पानी गिरने को लेकर हुए विवाद में  सात लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर में पानी गिरने को लेकर हुई विवाद के दौरान सात लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर निवासी रामजी श्रीवास्तव, सरिता देवी, श्याम जी श्रीवास्तव, रमाशंकर श्रीवास्तव,अमन श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, रितु श्रीवास्तव शामिल है।सभी घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन लोगों की मरहम पट्टी की गई।

 

डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में एक को नामजद

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के नौतन थाना पुलिस ने क्षेत्र के निजी डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में एक को नामजद आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। सिरसिया गांव निवासी डॉक्टर उपेंद्र कुमार के मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से फोन कर 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया था पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए  18 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी पीडीएस दुकानों पर चलाया जा रहा विशेष अभियान 

रघुनाथपुर : माले ने विभिन्न मांगो को लेकर किया विरोध प्रदर्शन किया और पुतला भी फूंका

जेसीपी ने थाना प्रभारी की लगाई क्लास,पूछा कैसे लगा दुकान में ताला

बिहार पुलिस के 103 इंस्पेक्टर बनाए गए DSP

संयुक्त राष्ट्र विश्व जनसंख्या संभावना 2024 के अनुसार भारत शीर्ष पर

अमनौर में मुहर्रम जुलुस के दौरान अवैध हथियार लहराया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!