सिसवन की खबरें : मारपीट के दो आरोपी हुए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला क चैनपुर थाना के छितौली गांव से मारपीट के दो आरोपी हुए गिरफ्तार।सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने छितौली गांव से मारपीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सिवान जेल भेज दिया। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई। गिरफ्तार आरोपियों में छितौली गांव निवासी धनंजय यादव तथा रविंदर यादव शामिल है।
शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन बाजार पर शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति हुए गिरफ्तार।बताते चले की सिसवन थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीकर सिसवन बाजार पर हंगामा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के रहने वाले संदीप यादव के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा उन पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
आयुष्मान कार्ड केंद्र का सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसका निरीक्षण सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। मौके बीसीओ रियाज अहमद उपस्थित रहे। गौर तलब हो आयुष्मान कार्ड पर सरकार द्वारा मेडिकल से संबंधित कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जिसको लेकर कैंप लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर थाना पुलिस ने चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया जप्त।रघुनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच के दौरान एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त किया है।वही इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मरवा गांव निवासी अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मारपीट की घटना में एक महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला गयासपुर मठिया गांव निवासी भोला साह की पत्नी हेवन्ती देवी है। घायल महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
सीतापुर में थानेदार, 4 दरोगा समेत 27 पुलिसवाले लाइन हाजिर
ओसामा के घर किसको अरेस्ट करने के लिए पहुंची थी बंगाल पुलिस? SP ने बताई एक-एक बात
नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला डकैत गिरोह के 9 अपराधी गिरफ्तार
ऑटो स्टैंड में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी
चांदपुर हत्याकांड में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद
25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद, हाई अलर्ट पर दोनों राज्यों की पुलिस
रक्सौल की व्यापारी पुत्री को पुलिस ने सीतामढ़ी से किया रेस्क्यू, मानव तस्कर मो. शमशेर खान गिरफ्तार
पटना: बैकटपुर से दीघा घाट तक हर सोमवार को बोट से होगी गश्ती, एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात
इंडस्ट्री संचालक को टोका फंसाकर बिजली जलाना पड़ गया मंहगा, साढ़े पांच लाख जुर्माना और FIR भी दर्ज
पांच चोर 4 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार, सस्ते दाम पर शराब माफिया को बेचते थे चोरी के बाइक
‘नैरंग-ए-तमन्ना ‘ और ‘ तश्ना लबी’ के विमोचन के अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन
सिधवलिया की खबरें : सदौआ पैक्स अध्यक्ष के विरूद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी करने की प्राथमिकी दर्ज
बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति-2024 बिहार सरकार की सराहनीय पहल- पंकज केसरी
विधानसभा में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति पर कानूनी कार्रवाई की मांग