सिसवन की खबरें : चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन जांच के दौरान चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरौत गांव निवासी अभय कुमार तथा गुड्ड कुमार के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने रविवार को सिवान जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिसवन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग चोरी की मोटरसाइकिल लेकर रघुनाथपुर माझी मुख्य सड़क से होते हुए मांझी की तरफ जा रहे हैं।इसी सूचना के आधार पर सिसवन थाना क्षेत्र के हिलावन बाबा के समीप सिसवन थाना में तैनात एस आई कृष्णा कुमार शुक्ल ने दलबल के साथ वाहन चेकिंग
अभियान चलाया उसी दौरान रघुनाथपुर की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार को रोका गया उसके बाद उनसे मोटरसाइकिल जांच की गई तो मोटरसाइकिल चोरी की निकली। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
13 सूत्री मांगों को ले एक बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपने 13 सूत्री मांगों को ले एक बैठक आयोजित की। जहां बैठक में उपस्थित चिकित्सक व कर्मियों को संघ के मुख्य संरक्षक बैधनाथ प्रसाद ने सम्बोधित कर संघ गठन पर जोर दिया।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला जगदीशपुर गाँव निवासी अवतार सिंह की पत्नी सोनम देवी हैं। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सिसवन बाइक से गिरकर गार्ड घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मांझी मुख्य मार्ग पर सिसवन पेट्रोल पंप के पास बाइक से गिरकर सिसवन रेफरल अस्पताल के गार्ड प्रवीण सिंह घायल हो गए। घायल गार्ड ड्यूटी के बाद अपने घर बघौना वापस लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे कुत्ता से बचाव में बाइक लेकर गिर गए। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
शराब पीने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामगढ़ गांव निवासी आनंद साह तथा रंजीत साह के रूप में हुई है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।
यह भी पढ़े
क्या बांग्लादेश में हिंदुओं पर अभी भी हो रहे है हमले?
बिहार: बगहा में डायन का आरोप लगाकर महिला का सिर मुंडवाया, मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया
राष्ट्रपति मुर्मु को मिला तिमोर-लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
कुख्यात प्रमोद यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य जयचंद गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व ही सॉलवर गैंग का भंडाफोड़
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भारत छोड़ो आंदोलन की भूमिका का क्या महत्त्व है?
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अमन सोहरावात को दी बधाई