सिसवन की खबरें : बस और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को हरेराम ब्रम्हचारी विद्यालय के समीप तेज गति से आ रही बस और बाइक की भिड़ंत से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई ।जबकि एक 8 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान भागर गांव के जय राम राम की 42 वर्षीय पत्नी चिंता देवी,18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार और घायल 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप मे हुइ है। घायल प्रिंस कुमार को घायल प्रिंस कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सिवान रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान देर शाम प्रिंस कुमार की भी मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक चिंता देवी उसका बड़ा बेटा कुंदन कुमार व छोटा बेटा प्रिंस कुमार एक हीं साथ बाईक पर सवार होकर अपने पैतृक गांव एकमा थाना क्षेत्र के देकूली गांव से अपने निवास स्थान भागर आ रहे थे। बाइक कुंदन चला रहा था।इसी दौरान रघुनाथ पुर की तरफ से आ रही बस से बाइक की आमने-सामने की भिड़त हो गई. हादसे मे चालक बेटा और मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । जबकि उस पर सवार छोटा बेटा प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलीस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को सिसवन के रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया तथा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया।पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बस को जब्त कर ली है।मृतक के तीन बेटा है जिसमे बड़ा बेटा कुंदन कुमार और छोटा बेटा प्रिंस की मौत हो गई है जबकि दूसरे नंबर का बेटा 15 वर्षीय चंदन कुमार घर पर रह कर पढ़ता है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के अमवारी में मतदाताओं को किया गया जागरूक रघुनाथपुर प्रखंड के अमवारी में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के घर जाकर उनसे संपर्क किया गया तथा उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने को लेकर अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के प्रति मतदाताओं को किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के सभी पंचायत में रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के प्रति मतदाताओं को किया गया जागरूक सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के मतदाताओं को जीविका दीदीओ के माध्यम से लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।
झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपति राख
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव में पलानी नुमा घर में लगी आग घर में रखे हजार रुपए के सामान जलकर हुए राख बताते चले कि सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव निवासी दीनानाथ महतो के पलानी नुमा घर में अचानक से शुक्रवार को आग लग गई जिसे पलानी नुमा घर में रखें हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया। बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े
सरकार से नाराज़ हुआ Whatsapp ?
शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर और डीजल के गैलन में धमाका, छह की मौत
टीबी मुक्त अभियान: टीबी मरीजों में निक्षय मित्र लगातार कर रहे हैं फूड पैकेट का वितरण
पंचदेवरी के सिधरिया में आग बुझाते दमकल कर्मी व ग्रामीण
कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है- पीएम मोदी
स्मृतियाँ अतीत हैं ,सपने भविष्य हैं जबकि जीवन वर्तमान है, इनका मिलन ही जिन्दगी है- सुनील पाठक