सिसवन की खबरें :देशी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए नंगई गांव से देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगई गांव निवासी मेघनाथ महतो के रूप में हुई है। जिसे आगे की कार्रवाई करने के लिए सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया।
वहीं दूसरी ओर रामगढ़ गांव से देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामगढ़ गांव निवासी गौतम शाह के रूप में हुई है।जिसे आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया। इस संबंध में चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।
बीडीओ ने किया पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में गुरुवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान की सफलता को लेकर पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने की। इस दौरान बैठक में प्रखंड व नगर क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे। वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि आगामी 2 मार्च को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर महाअभियान को ले कई अहम निर्देश दिए गए है। उन्होंने सभी पीडीएस दुकानदार को अपने पोषक क्षेत्र में राशनकार्ड धारकों को केंद्र में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सूचना देने की अपील की।
प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम की अध्यक्षता में किया गया। जहां जिले से मिले निर्देश के आलोक में बैठक के दौरान कल्याणकारी योजनाओं के साथ हो रहे कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने कहा कि जो भी विकास कार्यों में समस्याएं थी, संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत करा दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यक्रमों/योजनाओं में आ रही समस्याओं के समुचित एवं ससमय निपटारा हेतु समन्वय प्रयास किया जाएगा।
जन सुराज ने किया चाटेया में जन संवाद!
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन सिवान/सिसवन प्रखंड के चाटेयाँ गांव में जनसुराज अभियान ‘चला गांव की ओर कार्यक्रम’ में आज गुरूवार को सिसवन प्रखंड क्षैत्र के बघौना पंचायत के चाटेयाँ गांव में बसंत कुमार चौबे की अध्यक्षता में ‘जन संवाद कार्यक्रम’का आयोजन किया गया। इस दौरान भी गठन हुआ। वहीं सभा को उपस्थित जनसुराजियो में अभियान के प्रखंड संयोजक रेयाज अहमद, संयोजक तनु तिवारी, बसंत कुमार चौबे उपेन्द्र दुबे, सुरेश मिश्रा, रूपेश कुमार यादव सिपाही यादव, डाक्टर संजीव कुमार सिंह, रामेश्वर यादव,गोंड, आदि ने भी सभा को संबोधित किया। मंच संचालन अभियान के सदस्य सुरेश मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अभियान संयोजक ददन यादव ने किया!
यह भी पढ़े
आस पास की खबरें : मांझी विधाय ने नव निर्मित छठ घाट का किया उदघाटन
बिहार में पुलिस को मिलेगी खुली छूट, ‘जातिवाद’ फैलाने पर कड़ी सजा, बिहार सरकार लाने जा रही कड़े कानून
पत्रकार रामदर्शन का पार्थिव शरीर पंचतत्व में हुआ विलिन
सर्वजन दवा सेवन अभियान – छूटे हुए लाभुकों को फॉलो अप राउंड में खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवाएं