सिसवन की खबरें : वर्षों से फरार चल रहें दो वारंटी  गिरफ्तार

 

सिसवन की खबरें : वर्षों से फरार चल रहें दो वारंटी  गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने किशुन बारी गाँव में छापेमारी कर लम्बित मामलो मे वर्षों से फरार चल रहें दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया की किशुन बारी गांव के कुदरत रेयान के पुत्र पाली रेयान और जुमान रेयान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें सिवान जेल भेज दिया गया।

 

पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र ग्यासपुर गांव के भगवान भगत के पुत्र सुग्रीव भगत और भगवान भगत को सिसवन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थे.इन सभी पर कोर्ट से वारंट निर्गत था. जिसे छापेमारी अभियान के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया.

टीबी से संक्रमित मरीजों को सबसे अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

बढ़ती गर्मी को देखते हुए टीबी से संक्रमित मरीजों को सबसे अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसकी जानकारी हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने बताया कि टीबी बीमारी से ग्रसित मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता स्वास्थ्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा कमजोर होती है। ऐसे में टीबी से ग्रसित मरीजों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होते ही सभी मरीजों की सलाह दी जाती है, कि गर्मी से खुद को बचा कर रखें। अधिक से अधिक ठंडी जगहों पर ही रहें। बढ़ती गर्मी में टीबी से ग्रसित मरीजों को ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है।

 

आग लगने से करीब दो एकड़ की फसल जल कर राख

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया के दयाछपरा यादव टोला में गेहूँ की खड़िया फसल में आग लगने से करीब दो एकड़ की फसल जल कर राख हो गई है। जिससे पीड़ित पाँच किसानों की चेहरा पर मायूसी छा गई है। आग पर काबू ग्रामीणों एंव अग्निशमन के सहयोग से पाई गई वही आग स्थल तक जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुची तब तक करीब किसानों की दो एकड़ जल चुका था।

 

सेविकाओं को मतदाता जागरुकता संबंधित शपथ दिलायी गई

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुरा में सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह के नेतृत्व में बीएलओ वा सेविकाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। हालांकि इसके पूर्व सभी सेविकाओं को मतदाता जागरुकता संबंधित शपथ दिलायी गई। ताकि लोग निर्भीक होकर अपने-अपने स्थानीय मतदान केंद्रों पर मतदान कर सके। ततपश्चात एक रैली आयोजित कर मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया गया। कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है। आइए मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

यह भी पढ़े

क्या भोजन की बर्बादी रोकने के लिए क्रांति करने की आवश्यकता है?

अपहरण की झूठी घटना का पर्दाफाश, 02 अदद अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ 03 शातिर अभियुक्तों को

किया गया गिरफ्तार

गोलियों की गूंज से दहला बिहटा, बालू माफिया व पुलिस में जमकर हुई फायरिंग

एक विदेशी बन गया बिहार में मुखिया, सच्चाई सामने आई तो पंचायत से लेकर पटना तक लोग हैरान

Leave a Reply

error: Content is protected !!