सिसवन की खबरें : प्रत्याशियों के निर्विरोध होने के चलते नहीं होंगे मतदान
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
प्रत्याशियों के निर्विरोध होने के चलते सिसवन में पंचायत उपचुनाव को लेकर 28 दिसंबर को नहीं होंगे मतदान। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में पंचायत स्तर पर खाली पदों को लेकर नामांकन कराए गए थे वहीं नामांकन के बाद से प्रत्याशियों के निर्विरोध होने के चलते पहले से निर्धारित 28 दिसंबर को जो कि मतदान होने थे अब यह मतदान नहीं होंगे इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
मारपीट के दौरान दो लोग हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना के चैनपुर ओपी क्षेत्र के नगई गांव में दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में भरत कुमार महतों एवं मनोज यादव शामिल है।दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।मारपीट की सूचना चैनपुर ओपी पुलिस को दी गई है।
जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों ने दिए आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर तीन लोगों द्वारा आवेदन दिया गया।इस संबंध में अंचल कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिए गए हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य हुआ शुरू
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा पूर्व में किए गए सर्वे के अनुसार जिन लोगों के नाम चिन्हित किए गए हैं उन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
कचरा से खाद बनाने का कार्य हुआ शुरू
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा में पंचायत स्तर पर कचरा से खाद बनाने का कार्य शुरू कर दिया है ।बताते चले कि बिहार सरकार द्वारा हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कचरा प्रबंधन के कार्य कराए गए थे जहां पर घर-घर से आने वाले कचरा को इकट्ठा किया जाता है वहीं अब उन कचरो से खाद बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: अनूप कुमार का 10+2 में हिंदी विषय से हुआ चयन
बिहार में पिट्ठा बनाने की परंपरा कैसे प्रारंभ हुई?
संस्कृति को दूषित करने का बीड़ा क्या संपन्न वर्ग ने ही उठा रखा है,कैसे?
संसद सदस्यों का निलंबन क्यों किया गया?